Samachar Nama
×

Varanasi  बेकाबू बोलेरो ने मां-बेटी को रौंदा

Aligarh  मां के इलाज को आए बेटे को कैंटर ने रौंदा, मौत, जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर हुआ हादसा, एक बाइक पर दो बेटे और मां अलीगढ़ आ रहे थे

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  गेहूं काटकर लौट रही मां-बेटी को बोलेरो ने रौंद दिया. इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. बोलेरो अनियंत्रित होकर विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गई और चालक भाग निकला.

लालगंज कोतवाली क्षेत्र के पुरवारा गांव निवासी अवधेश सरोज की 45 वर्षीय पत्नी टडहिन उर्फ गुड्डा, 20 वर्षीय पुत्री काजल के साथ  गेंहू काटकर देर रात पैदल ही घर लौट रही थी. गांव के पास डेरवा की ओर से आ रही बोलेरो अनियंत्रित होकर दोनों को रौंदते हुए विद्युत पोल से टकराने के बाद पलट गई. उसका चालक भाग निकला. आवाज सुनकर गांव के लोग पहुचे लेकिन दोनों की मौत हो गई थी. घटना को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हो गए. दोनों के शव लेकर घर चले गए. कोतवाल लोगों को समझा बुझाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने का प्रयास करते रहे.

हादसे मे युवक की मौत

वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर देहात कोतवाली क्षेत्र के छैवा पुल के पास  देर रात जीप की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. रानीगंज के मुनि का पुरवा निवासी शकील का 21 वर्षीय बेटा अल्ताफ  घर से निकला था. छैवा पुल के पास सामने से जीप ने उसे टक्कर मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. अल्ताफ की एक साल पहले शादी हुई थी. सूचना पर पुलिस पहुंची.

चालक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े

हादसे में मां-बेटी की मौत से आक्रोशित ग्रामीण पुलिस के पहुंचने पर चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे. ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा होने से पुलिस शव कब्जे में नहीं ले सकी. कोतवाल अवन कुमार दीक्षित ने बताया कि दोनों शव घर पर रखे गए हैं. परिवार में किसी जिम्मेदार व्यक्ति के मौजूद नही होने के कारण पंचनामा नहीं हो सका. मृतका का पति मुरादाबाद में रहता है. रिश्तेदारों को बुलाया गया है. उनके आने के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story