Samachar Nama
×

Varanasi  देश की उन्नति को करें काम न्यायमूर्ति वर्मा

11 साल के बच्चे ने सुप्रीम कोर्ट में कहा, अभी मैं जिंदा दूं और अपने जीवित होने को सबूत देने आया हूं, जानें क्या हैं पूरा मामला ?
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  परंपरा और संस्कृति का बहुत आदर करना चाहिए. इससे हमारी पहचान बनती है. वकीलों को साफ कपड़े पहनकर कोर्ट आना चाहिए. विश्वास कीजिए, सोते-जागते हम भी अधिवक्ता ही हैं. आपकी समस्याओं से हम वाकिफ हैं. कोर्ट परिसर की सफाई और इंफ्रास्ट्रक्चर में वृद्धि हमारी ड्यूटी है, इस पर खास ध्यान देंगे.
ये बातें हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति और वाराणसी के प्रशासनिक जज सिद्धार्थ वर्मा ने कहीं. वह कचहरी परिसर में सेंट्रल बार के नवनिर्मित कार्यालय, चैंबर और विधिक पत्रकार एसोसिएशन के कार्यालय के उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोल रहे थे.
न्यायमूर्ति ने कहा कि लोअर कोर्ट के अच्छे ट्रायल सुप्रीम कोर्ट में सराहे जाते हैं. मुकदमों में अनावश्यक स्थगन देने से केस लंबा खिंचता है. हाईकोर्ट में एक दिन जज के नहीं बैठने से 40 से 50 लाख का नुकसान होता है. हमें देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए. उन्होंने कहा कि बनारस के विश्वव्यापी महत्व को देखते हुए जनपद न्यायालय एक स्मारिका प्रकाशित करेगा. स्मारिका के लिए उन्होंने वकीलों से उपयोगी लेख देने को कहा. हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति नलिन श्रीवास्तव ने कहा कि बनारस को समझना बहुत कठिन है तो आसान व सरल भी है.

बनारस से पहली बार चार सौ किलो गेंदे का फूल यूएई भेजा
काशी के फूल विदेश में भी खूबसूरती बिखेरेंगे. सब्जी-फल के साथ अब फूलों की खेती से जुड़े किसान भी निर्यातक बन रहे हैं. पहली बार करीब 400 किलो गेंदा का फूल बाबतपुर एयरपोर्ट से संयुक्त अरब अमीरात भेजा गया.
एपीडा के चेयरमैन अभिषेक देव ने वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर कंटेनरों को रवाना किया. गेंदा के साथ गुलाब फूल के सैंपल भी भेजे गए हैं. बनारस के एफपीओ मधुजनसा फीड फार्मर प्रोड्यूसर आर्गेनाइजेशन लिमिटेड से जुड़े किसानों ने इन फूलों की खेती की है. एपीडा चेयरमैन अभिषेक देव ने कहा कि कृषि उत्पादों के बाद अब फूलों की खेप भी भेजी जा रही है. इससे किसानों की आय दोगुना करने में मदद मिलेगी. क्षेत्रीय कार्यालय के उप महाप्रबंधक सीबी सिंह ने कहा कि एपीडा के माध्यम से हर माह 90 से 100 मीट्रिक टन कृषि उत्पाद निर्यात किए जा रहे हैं.


वाराणसी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags