Samachar Nama
×

Varanasi  आरपीएफ ने जीता टी-20 का खिताब

Varanasi  आरपीएफ ने जीता टी-20 का खिताब
 

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   लहरतारा मिनी स्टेडियम में  अंतर विभागीय टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और परिचालन विभाग के बीच खेला गया. रोमांचक मुकाबले में सुरक्षा बल ने 19 रन से जीत हासिल कर खिताब अपने नाम किया. डीआरएम विनीत कुमार श्रीवास्तव ने विजेता टीम को पुरस्कार देकर हौसला बढ़ाया.
इस दौरान अंतर विभागीय वॉलीबॉल और बैडमिंटन प्रतियोगिता के विजेता और उपविजेता टीमों को क्रमश एडीआरएम (इंफ्रा) रोशन लाल यादव और एडीआरएम (ऑपरेशन) राजेश कुमार सिंह ने पुरस्कार दिए.
फुटबॉल नर्सरी, पैनम व राना फुटवियर विजयी-वाराणसी बरेका इंटर कॉलेज के मैदान में खेली जा रही खेलो इंडिया अंडर-17 गर्ल्स फुटबॉल लीग में  पहले मैच में फुटबॉल नर्सरी, दूसरे मैच में पैनम स्पोर्टिंग और तीसरे मैच में राना फुटवियर विजयी रहा.
आध्यात्मिकता काशी के विकास में जुड़ी प्रो. सिंह


काशी का विकास भौगोलिक ही नहीं आध्यात्मिक भी है. बीएचयू के मालवीय मूल्य अनुशीलन केंद्र में  अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी के दौरान प्रो. राणा पीबी सिंह ने ये बातें कहीं. इंस्टीट्यूट ऑफ हिस्ट्री की तरफ से आयोजित संगोष्ठी में वह बीज वक्तव्य दे रहे थे.
दो दिनी संगोष्ठी के उद्घाटन सत्र में संस्थापिका निदेशक एमेरिटस प्रोफेसर अरुणा सिन्हा किया . मुख्य अतिथि बेल्जियम के डॉ. कोएनार्ड एल्स्ट थे. कार्यक्रम में विधि अधिकारी डॉ. अभय पांडेय, डॉ. प्रवीण कुमार शर्मा ने भी विचार रखे. अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉ. नीरजा माधव ने कहा कि साहित्य से ही प्रभु श्रीराम जन-जन तक पहुंचे हुए है लेकिन बिना इतिहास और पुरातत्व को समझे हम श्रीराम की वास्तविकता को नहीं समझ सकते. संचालन डॉ. कल्पना सिंह और धन्यवाद डॉ. दीपक कुमार ने दिया.

वाराणसी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story