Varanasi समस्याएं घनी, हाकिम आश्वासनों के धनीवरुणापार के कई इलाकों में जाम नालियों और सीवर ओवरफ्लो की समस्या से परेशान हैं लोग

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क नालियां जाम और सीवर ओवरफ्लो, पेयजल की पाइप में लीकेज और क्षतिग्रस्त सड़कें-ये वरुणापार के कई इलाकों की पहचान बन चुकी हैं. तीन दशक पुराने रमरेपुर वार्ड की कॉलोनियां हों, दौलतपुर की आवास विकास कॉलोनी या वरुणा नदी से सटे नक्खी घाट में विकसित कॉलोनियां-सभी जगहों के लोग किसी न किसी समस्या अथवा कई समस्याओं से घिरे हैं.
आयोजित डिजिटल संवाद में लोगों ने समस्याएं बताईं. बारिश के दिनों में जलजमाव व सीवर ओवरफ्लो उन इलाकों की सबसे बड़ी समस्या बन जाती है. रमरेपुर गांव की पोखरी कभी जलसंग्रहण का बड़ा केन्द्र थी, अब बरसात में उसका पानी घरों में घुसने लगता है क्योंकि पानी के बहाव के पुराने रास्ते बंद हो चुके हैं. सीवर लाइन व नाले-नालियां जाम रहती हैं. शिकायत सफाई व्यवस्था की भी है. झाड़ू लगाने वाले एक-दो दिन के अंतराल पर दिख जाते हैं मगर कूड़ा उठाने वाले कई-कई दिनों तक गायब रहते हैं.
विडंबना यह कि पिछले तीन दशक से अधिकारी सिर्फ आश्वासन ही देते आ रहे हैं जबकि समस्याओं का आसन मजबूत होता जा रहा है. इस संवाद के बाद भी नगर निगम से आश्वासन मिला है.
लिंक मार्ग ध्वस्त, दुर्घटना की आशंका
वरुणापार के मोहल्लों और कॉलोनियों के कई लिंक मार्ग क्षतिग्रस्त हैं. नगर निगम ने वर्षों से उनकी मरम्मत नहीं कराई है. बरसात में आवागमन में मुसीबत होती है. दुर्घटना की आशंका बनी रहती है.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क