Samachar Nama
×

Varanasi  फुलवरिया फोरलेन 60 दिन में चालू हो जाएगा जितिन प्रसाद काम में देर का सही कारण नहीं बता पाए अफसर
 

Varanasi  फुलवरिया फोरलेन 60 दिन में चालू हो जाएगा जितिन प्रसाद काम में देर का सही कारण नहीं बता पाए अफसर

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा है कि फुलवरिया फोरलेन 60 दिन में चालू कर दिया जाएगा. कुछ भवनों के अधिग्रहण की प्रक्रिया में देर की वजह से आरओबी निर्माण धीमा पड़ा लेकिन अब तेजी आई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उम्मीदों के अनुरूप काशी में विकास कार्य कराए जा रहे हैं.

जितिन प्रसाद  फुलवरिया फोरलेन का निरीक्षण करने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने अधिकारियों से फोरलन में गेट संख्या 4, 5सी पर आरओबी निर्माण में देर का कारण पूछा. जवाब से असंतुष्ट मंत्री ने हर हाल में 60 दिन में काम पूरा करने को कहा.
उन्होंने निर्माणाधीन कैंट-मोहनसराय मार्ग, वाराणसी-भदोही फोरलेन का काम नवंबर तक पूरा कराने का निर्देश दिया. कज्जाकपुरा आरओबी के निरीक्षण में उन्होंने कहा कि संबंधित विभागों से समन्वय बनाकर निर्माण में आ रही समस्याएं दूर करें और रेल ओवरब्रिज का काम मार्च-24 तक पूरा कराएं. दो घंटे से ज्यादा समय तक निरीक्षण के दौरान उनके साथ आयुष राज्यमंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के अलावा पीडब्ल्यूडी और सेतु निगम के अधिकारी भी थे. वहीं, जितिन प्रसाद लखनऊ से सड़क मार्ग से  की शाम करीब 6 बजे सर्किट हाउस पहुंचे. थोड़ी देर विश्राम के बाद उन्होंने बाबा विश्वनाथ और कालभैरव मंदिर में दर्शन-पूजन किया.


वाराणसी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story