Varanasi नौ माह के बेटे को छत से फेंका,मौत, चार माह पहले भी एक बेटे को मार चुकी है अंजू
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क एक महिला ने की सुबह अपने अबोध बालक को छत से फेंक दिया. घटना में बच्चे की मौत हो गई. इस मामले में आरोपी महिला की मां ने पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
शहर के कृष्णा नगर निवासी 35 वर्षीय अंजू ने कुछ साल पहले मोहल्ले के ही गोलू गोड़ से प्रेम विवाह कर लिया था. इसके बाद वह पति के साथ मयका में ही रहने लगी. बताया जाता है कि दो कमरों के मकान को लेकर उसका छोटी बहन मनीषा पत्नी सुरेश से विवाद चल रहा था. नौ माह के बेटे के साथ छत पर पहुंची तथा बच्चे को नीचे फेंककर शोर मचाने लगी. वह बहन पर बच्चे को छत से फेंकने का आरोप लगाने लगी. डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर होने पर वाराणसी रेफर कर दिया. इसके बाद लोग बच्चे को एम्बुलेंस से लेकर मऊ जा रहे थे, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
चार माह पहले भी एक बेटे को मार चुकी है अंजू
कलयुगी मां अंजू ने एक नहीं बल्कि दो बेटों की हत्या कर चुकी है. मोहल्ले के लोगों के प्रयास से गैर बिरादरी के प्रेमी गोलू से विवाह हो सका. इसके बाद उसने लगभग नौ माह पहले जुड़वा बेटों को जन्म दिया. लोगों का कहना है कि उसकी नजर बुजूर्ग मां शोभा के दो कमरों के मकान पर है. चूंकि वह दो बहनें हैं लिहाजा छोटी बहन मनीषा को फंसाने के लिए वह कई बार प्रयास कर चुकी है. लगभग चार माह पहले जुड़वा बेटों में से एक को लकड़ी के तख्त पर पटक दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. उस समय यह मामला किसी प्रकार दब गया.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क

