Samachar Nama
×

Varanasi  गैंगरेप और लूट में  गिरफ्तार, बोलेरो बरामद

Gopalganj शराब कांड के 31 समेत 52 आरोपित गिरफ्तार, दलित उत्पीड़न के दो व हत्या की कोशिश मामले में एक आरोपित धराए

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  आधीरात के बाद बारात से पति के साथ घर जा रही महिला को अगवा कर जेवर लूटने और रेप करने के मामले में पुलिस ने  आरोपित को गिरफ्तार कर लिया. घटना में प्रयुक्त बोलेरो भी मिली है.

साल्हीपुर में आई बारात में शामिल होने के बाद महिला 24  की आधीरात के बाद पति के साथ बाइक से अपने घर कोहंडौर कांधरपुर के करीब  गांव जा रही थी. तभी बोलेरो से आए  लोगों ने महिला को अगवा कर लिया था. उससे रेप करने के बाद मंगलसूत्र लूट लिया और भोर में  बजे उसे दूसरे गांव के पास छोड़कर भाग निकले थे. आरोपितों की शिनाख्त में जुटे एसओ प्रदीप कुमार, स्वॉट टीम प्रभारी सुनील यादव ने रास्तों के कई सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद घटना में प्रयुक्त बोलेरो चिन्हित कर लिया.  शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने कंधई के मंगापुर चौराहे के पास से बोलेरो बरामद कर लिया. बोलेरो में सवार संग्रामगढ़ के पुरवा तेज सिंह निवासी पवन कुमार सरोज से पूछताछ की तो उसने महिला को अगवा कर लूटपाट करने की घटना की जानकारी दी. बताया कि महिला से लूट की घटना में उसके साथ उदयपुर राहाटीकर के शहबाज उर्फ अरबाज उर्फ सब्बे भी शामिल थे. वह लोग रात को मौका पाकर लूटपाट करते हैं. महिला का मंगलसूत्र 4200 रुपये में बेचा था. पुलिस ने उसके पास से 1200 रुपये बरामद कर उसे जेल भेज दिया. एसओ प्रदीप कुमार ने बताया कि फरार नों आरोपितों की तलाश की जा रही है.

 

 

डिक्की से डेढ़ लाख उड़ाए, पकड़ा गया

कोतवाली के  इंटर कॉलेज के बाबू की बाइक की डिक्की से बाइक सवार बदमाशों ने डेढ़ लाख रुपये पार कर दिया. चोरी कर भाग रहे आरोपी को स्थानीय लोगों ने रुपये समेत धर दबोचा. जबकि उसका साथी बाइक से भाग निकला. पकड़े गए आरोपी की पिटाई कर ग्रामीणों ने उसे पुलिस के हवाले कर दिया.

फतेहपुर जिले के खागा क्षेत्र के डडीयापुर निवासी दिनेश कुमार एसएवी इंटर कॉलेज सैनी में बाबू के पद पर तैनात हैं. बताया कि बेटी की शादी का कर्ज देने के लिए सिराथू में स्थित  बैंक से  डेढ़ लाख रुपये निकाल कर बाइक की डिक्की में रखने के बाद दुकान के सामने बाइक खड़ी करने के बाद सामान खरीदने लगा. इसी दौरान बाइक से  लोग आए और बाइक खोलकर डिक्की में रखा डेढ़ लाख रुपये पार कर भागने लगे. इस पर ग्रामीणों ने आरोपी को दौड़ाकर धर दबोचा.

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story