Samachar Nama
×

Varanasi  सिर्फ मालवाहक वाहनों से वसूला जाएगा शुल्क

Kota फीस चालान जमा करने के बाद भी कॉलेज 1.20 लाख रुपये तक वसूल रहे हैं।

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा को अब नगर पंचायत के पड़ाव अड्डे पर पैसे नहीं देने होंगे, लेकिन तिपहिया माल वाहक, चार पहिया वाहनों को पूर्व की भांति निर्धारित शुल्क देना होगा. यह बातें  नगर पंचायत में बैठक के बाद पत्रकारों से चेयरमैन प्रतिनिधि शिवकुमार तिवारी ने कहीं.

शिव कुमार तिवारी ने बताया कि कुछ दिन पहले ऑटो चालक नगर पंचायत के वाहन पड़ाव अड्डा पर शुल्क वसूली बंद कराने की मांग लेकर रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया के पास गए थे. इसके बाद राजा भैया ने ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा से वाहन शुल्क आधा करने को कहा. इस पर नगर पंचायत ने कहा कि ई-रिक्शा, ऑटो रिक्शा से वाहन पड़ाव अड्डा का शुल्क नहीं वसूला जाएगा. लेकिन सभी तरह के मालवाहक वाहन से पूर्व की भांति निर्धारित शुल्क वसूल किया जाएगा. धार्मिक प्रयोजन के लिए अगर कोई वाहन सामान लेकर जा रहा है तो उससे भी शुल्क नहीं लिया जाएगा. इस मौके पर हनुमान प्रसाद ओझा, धर्मेन्द्र कुमार तिवारी, गौरव मिश्रा आदि मौजूद रहे.

 

दो स्कूलों को बंद करने का नोटिस

बिना मान्यता के चल रहे विद्यालयों का  बीईओ सदर संतोष कुमार श्रीवास्तव ने निरीक्षण किया. जिसमें सदर क्षेत्र के सरस्वती ज्ञान मंदिर बिहारगंज और यूनिवर्स एकेडमी सेतापुर को बिना मान्यता के संचालित पाया.

बीईओ संतोष कुमार श्रीवास्तव ने दोनों विद्यालयों के प्रबंधक को बिना मान्यता के स्कूल संचालन न करने के लिए नोटिस देकर जवाब तीन दिन में देने को कहा गया है. जवाब न देने की दशा में केस दर्ज किया जाएगा. बीईओ ने कहा कि अब आगे से बिना मान्यता के सदर विकास खंड में जितने भी स्कूल संचालित हैं उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा.

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story