उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क रेलवे में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले पिता-पुत्र के खिलाफ भेलूपुर थाने में पुलिस उपायुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस जालसालों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है.
नवाबगंज (भेलूपुर) निवासी डॉ. परमेश्वर दत्त शुक्ला ने आरोप लगाया कि धानापुर (चंदौली) निवासी ऋषि आनंद यादव उनके परिवार के बच्चों को कोचिंग पढ़ाता था. इस दौरान ऋषि ने बताया कि उनके पिता जीउतबंधन यादव का रेल अधिकारियों में अच्छी पकड़ है. उसने पिता से उनकी बात कराई. जिउतबंधन ने परमेश्वर दत्त को बताया कि वह रेलवे में नौकरी दिलवाते हैं. ऋषि आनंद की भी नौकरी आरपीएफ में उपनिरीक्षक पद पर लगवा दी है. इसपर डॉ. परमेश्वर दत्त ने बेटे कृष्णादत्त की नौकरी लगवाने की बात की. इसके एवज में चार लाख रुपये दिए. वहीं परमेश्वर दत्त के समधी रविकुमार तिवारी ने भी अपने बेटे की नौकरी के लिए चार लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर किए. कुछ दिन बाद दोनों को मेडिकल के लिए रांची बुलाया. यहां कई अन्य लोगों से उनकी मुलाकात कराई गई. कुछ दिन बाद पीड़ितों को फर्जी प्रपत्र भेज दिया. इसके बाद ऋषि आनंद ने कोचिंग पढ़ाना और उसके पिता ने बात करना बंद दिया था. फोन उठाने पर धमकी देते थे.
जलभरी शोभायात्रा का उद्घाटन 22 को
कमिश्नर कौशलराज शर्मा परिव्राजक संत श्रीलक्ष्मीप्रपन्न जीयर स्वामी की उपस्थिति में 22 को श्रीलक्ष्मीनारायण महायज्ञ की जलभरी शोभायात्रा का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर करेंगे. शोभयात्रा में हाथी, घोड़े, ऊंट और 11 रथों पर सवार संत महात्मा शामिल होंगे. उनके पीछे पीत वस्त्रत्तें में सुसज्जित स्त्रत्त्ी पुरुष सिर पर पवित्र कलश लिए भगवान श्रीलक्ष्मीनारायण का भजन कीर्तन करते चलेंगे. महायज्ञ आयोजन समिति के अध्यक्ष पं. शिवपूजन शा ने बताया कि शोभायात्रा 22 को सुबह11 बजे मारुतिनगर में मां गंगा किनारे स्थित यज्ञस्थल से प्रारंभ होगी.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क