Samachar Nama
×

Varanasi  गर्मी के दिनों में अगलगी से किसानों की फसल बचाएगा ‘ड्रोन मित्र’

Raipur छत्तीसगढ़ को पहली कृषि महिला ड्रोन पायलट मिली

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   गर्मी शुरू होते ही किसानों को खड़ी फसल के दुश्मनों की चिंता सताने लगती है. इनमें सबसे खतरनाक है खड़ी फसल में गर्मी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगने वाली आग. छोटी सी चिंगारी किसानों की महीनों की मेहनत और कई किमी के क्षेत्र में लगी फसल को एक झटके में राख कर देती है. बनारस के युवा ने इसका समाधान सुझाया है. इनके ‘ड्रोन मित्र’ खेतों की निगरानी कर अगलगी के खतरों के प्रति पहले से आगाह कर देंगे ताकि समय रहते समाधान ढूंढा जा सकेगा.

बीएचयू के भूभौतिकी विभाग से पढ़े अमित राय ने आठ साथियों को लेकर ‘लॉयंस-यूएवी’ नामक ड्रोन आधारित स्टार्टअप तैयार किया है. अमित ने बताया कि खेतों की निगरानी के लिए ड्रोन में थर्मल सेंसर का इस्तेमाल करेंगे. गर्मी में चिह्नित इलाके में इस थर्मल सेंसर से फसल का तापमान नापा जाएगा. अगर यह सामान्य से ज्यादा या अगलगी के स्तर का होता है तो किसानों और संबंधित अधिकारियों को आगाह कर दिया जाएगा. समय रहते सूचना मिलने पर अगलगी से बचाव संभव है. अमित ने बताया कि फसल में आग लगने का बड़ा कारण खेतों के ऊपर से गुजर रही पावर लाइन का टूटना या इससे निकलने वाली चिंगारी भी होती है. ‘ड्रोन मित्र’ से इनका भी समाधान निकल जाएगा.

दरअसल, बिजली के तार के मुड़ने या कमजोर होने पर इनका तापमान बढ़ जाता है. ऐसे में गर्मी की शुरुआत में ही खेतों के ऊपर जा रही पावर लाइन की थर्मल मैपिंग कर कमजोर और बढ़े तापमान वाले तारों की रिपोर्ट दे दी जाएगी. अमित ने बताया कि ड्रोन मित्र के थर्मल कैमरे की क्षमता 5 से 2.5 सेमी जूम तक है. ऐसे में आसमान से छोटी से छोटी गड़बड़ी भी इनसे पकड़ी जा सकेगी.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story