
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा ने जी-20 सम्मेलन को लेकर चल रही तैयारियों की समीक्षा की. उन्होंने सम्मेलन के लिए गठित सात समितियों के कार्यों को परखा. उन्होंने विभागवार लाइजन अफसरों की तैनाती, निकटता के आधार पर अधिकारियों, कर्मचारियों की सूची बनाने के साथ उनका आरएफआईडी व क्यूआर कोड आधारित पहचान पत्र बनाने का निर्देश दिया.
बैठक में एडीसीपी (ट्रैफिक) दिनेश पुरी ने प्रोटोकॉल व लॉजिस्टिक्स की दृष्टि से सम्मेलन के लिए प्रस्तावित मार्गों की जानकारी दी. कमिश्नर ने सभी मार्गों का सुंदरीकरण कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि समितियों के सदस्य हफ्ते में दो से तीन बार नियमित बैठक करें. साथ ही, आयोजन स्थलों व मार्गों का निरीक्षण करें.
मंडलायुक्त ने सौंदर्यीकरण कमेटी को प्रस्तावित मार्गों में पड़ने वाले कार्यालयों, शॉपिंग काम्प्लेक्स, इमारतों व प्रतिष्ठानों पर फसाड लाइटिंग कराने को कहा. सहभागिता समिति को छात्र-छात्राओं, स्थानीय लोगों व व्यापारियों का सम्मेलन अधिक से अधिक जुड़ाव, पीडब्ल्यूडी को सारनाथ मार्ग पर आशापुर चौराहे के पास भूमि अधिग्रहण पूरा करने हुए सड़क की बॉटलनेक हटाने का निर्देश दिया. इंटरनेट कनेक्टिविटी बढ़ाने और प्रतिभागियों को दिए जाने वाले ब्रोशर व बुकलेट के कंटेंट फाइनल करने को कहा. नगर निगम को अतिक्रमण हटाने, उच्च शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं के कार्यक्रम आयोजित कराने, बिजली विभाग व नगर निगम को एक हफ्ते में खुले तार हटाने को कहा. उन्होंने बिजली के पोल की मरम्मत व शिफ्टिंग का निर्देश दिया.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क