Samachar Nama
×

Varanasi  संविदाकर्मियों के 5.81 करोड़ खा गईं कंपनियां, वाराणसी, आजमगढ़ में तैनात कर्मचारी तनख्वाह से हैं वंचित

Varanasi  संविदाकर्मियों के 5.81 करोड़ खा गईं कंपनियां, वाराणसी, आजमगढ़ में तैनात कर्मचारी तनख्वाह से हैं वंचित

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम की ठेका कंपनियों का एक बड़ा कारनामा सामने आया है.  कंपनी के प्रबंधक बनारस एवं आजमगढ़ के लगभग दो सौ संविदा कर्मचारियों के वेतन का लगभग 5.81 करोड़ रुपये लेकर फरार हो गए हैं. ये कंपनियां बिजली विभाग को संविदा कर्मचारी उपलब्ध कराती रही हैं. खास बात यह कि उनमें ज्यादातर कंपनियों ने पुराना काम बंद कर नया काम शुरू कर दिया है.

पूर्वांचल विद्युत संविदा मजदूर संघ के अध्यक्ष राजेश सिंह की शिकायत पर पूर्वांचल डिस्कॉम के पूर्व निदेशक (कार्मिक) एसके बघेल ने जांच का आदेश दिया था. उन्होंने मुख्य अभियंता को कंपनियों के खिलाफ कार्रवाई और उनसे वेतन राशि की वसूली का भी निर्देश दिया था. इस प्रकरण से पावर कारपोरेशन के चेयरमैन और पूर्वांचल निगम के एमडी को भी अवगत कराया गया. मगर मामले को दबा दिया गया.

यह है मामला: वाराणसी और आजमगढ़ में सविदा कर्मचारी उपलब्ध कराने के लिए  कंपनियों से करार हुआ था. कंपनिनयां कुछ माह तक कर्मचारियों को वेतन देती रहीं. 20 से 20 के बीच 200 कर्मचारियों का वेतन नहीं बांटा. उस समय बताया कि डिस्कॉम से पेमेंट नहीं हुआ. लगभग एक महीने बाद गायब होे गईं.

डिस्कॉम प्रबंधन को सौंपी सूची

शिकायत के साथ पूर्वांचल-डिस्कॉम को खंड वार कर्मियों की सूची सौंपी गई है. सूची के अनुसार लगभग तीन करोड़ रुपये बनारस में ही बकाये हैं. शेष धनराशि आजमगढ़ जिले की है.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story