Varanasi 11.72 करोड़ शिवभक्त पहुंचे धाम, मंदिर में नित नई व्यवस्था से श्रद्धालुओं की सुगम हो रही राह

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में श्रद्धालुओं की संख्या नित नया कीर्तिमान बना रही है. लोकार्पण के बाद लगभग 22 महीनों में 11 करोड़ 72 लाख से ज्यादा शिवभक्तों ने दर्शन किए हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद बाबा के दरबार में सौ बार से अधिक हाज़िरी लगा चुके हैं.
लोकार्पण के बाद हर महीने कम से कम 31 लाख भक्त तो पहुंचे ही हैं. यह संख्या अधिकतम 95 लाख से ऊपर जा चुकी है. मुख्य कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि धाम का लोकार्पण 13 दिसंबर 2021 को हुआ था.
तब से अब तक 11 करोड़ 72 लाख 71 हज़ार 749 श्रद्धालुओं ने दर्शन किया है. उन्होंने बताया कि भक्तों की सुविधा के लिए धाम में बेहतर व्यवस्था की जा रही है. इसमें तेज धूप से बचाव को जर्मन हैंगर, पैर न जले इसके लिए मैट, कूलर, पीने का पानी, सावन में दिव्यांगजनों के लिए निशुल्क व्हीलचेयर, चिकित्सा व्यवस्था आदि भक्तों को राहत दे रही है.
उल्लेखनीय है कि दिसम्बर 2021 में लोकार्पण के बाद 2022 की जनवरी में 74,59,471 भक्त पहुंचे. 2022 के सावन में यह संख्या 76,81,561 रही. 2023 में अधिक माह के श्रावण में 72,02,891 और अगस्त में 95,62,206 श्रद्धालुओं हाजिरी लगाई.
धाम में ये सुविधाएं भी उपलब्ध धाम में समय के साथ सुविधाएं जुड़ती जा रही हैं. श्रद्धालुओं के लिए शॉपिंग की भी सुविधा है. यहां दुकानों पर पीतल की मूर्तियां, कलाकृतियां, पूजन सामग्री, प्रसाद, मंदिर और बाबा की तस्वीरें, बनारसी साड़ियां, कपड़ों समेत अन्य सामान उपलब्ध हैं.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क