Samachar Nama
×

Varanasi  महाकुम्भ के लिए पुलिस की पहली टुकड़ी की ट्रेनिंग शुरू

जल्द ही शुरू होने वाला है फेस्टिवल का महाकुम्भ फेस्टिवल ऑफ भारत, होगा 1 मार्च 2018 से शुरू

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  महाकुम्भ 2025 की तैयारी के लिए पुलिस फोर्स की पहली टुकड़ी की  आमद हो चुकी है. लगभग 1600 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी परेड ग्राउंड पर बनी पुलिस लाइन में पहुंच चुके हैं. इसके साथ ही  पुलिस टीम का प्रशिक्षण भी शुरू हो गया. एसएसपी कुम्भ मेला राजेश द्विवेदी ने जवानों से परिचय प्राप्त कर कुम्भ मेला की संक्षिप्त जानकारी दी.

पुलिस लाइन में  पुलिस फोर्स को इंडोर व आउटडोर ट्रेनिंग दी गई. जवानों को महाकुम्भ मेला के जोन, सेक्टर, सर्किल, थाना सहित पांटून पुल, स्नानघाट, कारीडोर, महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल आदि के बारे में जानकारी प्रदान की गई. वहीं जवानों को संगम स्थल सहित मेला क्षेत्र का भ्रमण कराया गया. विशिष्ट अतिथि 33वीं वाहिनी पीएसी झांसी के कमानडेंट अजीत सिन्हा ने कुम्भ मेला के पूर्व अनुभव को साझा किए. साथ ही साधु-संतों और श्रद्धालुओं से कुशल व्यवहार करने की सलाह दी. प्रशिक्षण के पूर्व जवानों को पीटी व योगाभ्यास भी कराया गया.

 

 

वाराणसी न्यूज़ डेस्क

Share this story