
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क स्वास्थ्य निदेशक डॉ. नरेंद्र कुमार गुप्ता ने पांडेयपुर स्थित मानसिक अस्पताल और कबीरचौरा स्थित मंडलीय अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने मरीजों से फीड बैक लिया. मानसिक अस्पताल के टेली मानस सेंटर में रिक्त पदों पर जल्द से जल्द नियुक्ति का आश्वासन दिया.
मानसिक अस्पताल के प्रभारी निदेशक डॉ. अमरेंद्र सिंह ने स्वास्थ्य निदेशक को मानव संसाधन की कमी के बारे में अवगत कराया. उन्होंने रिक्तियों का विवरण तलब करते हुए जल्द ही सभी पदों पर तैनाती का आश्वासन दिया. निरीक्षण के दौरान वार्ड व ओपीडी में कहीं व्यवस्था दुरुस्त मिली.
इसके बाद वह मंडलीय अस्पताल के जीरियाट्रिक वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे. उन्होंने साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया. इसके साथ ही जीरियाट्रिक वार्ड में मरीजों के लिए एसी लगवाने को कहा. इस दौरान एसआईसी डॉ. एसपी सिंह, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ. आरएन सिंह, जिला सलाहकार डॉ. सौरभ प्रताप सिंह सहित अन्य मौजूद थे.
अभियान में 74 हजार बच्चों को लगा टीका
जिले में नौ जनवरी से चल रहे अभियान में अबतक 74877 बच्चों को टीका लगा है. पहल में चरण में 28,340 व दूसरे में 46,537 बच्चों को टीका लगा है. तीसरा चरण 24 मार्च तक चलेगा. सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने अपील की है कि बच्चों का समय से टीकाकरण अवश्य कराएं. जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ निकुंज कुमार वर्मा ने बताया कि पखवाड़े के दूसरे चरण में 3263 सत्र आयोजित हुए.
हेल्थ सेंटर पर 2250 को दिया गया परामर्श
वाराणसी. जनपद के सभी 150 आयुष्मान भारतझ्रहेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ‘टीबी हारेगा-देश जीतेगा’ थीम पर स्वास्थ्य मेला लगाया गया. मेले में 2250 को परामर्श मिला. इस दौरान लोगों को क्षय रोग जांच, निदान और परामर्श के साथ सामान्य बीमारियों और संचारी व गैर संचारी रोगों की स्क्रीनिंग व टेली कंसल्टेशन की सेवा भी दी गई. सीएमओ डॉ. संदीप चौधरी ने बताया मेले का उद्देश्य मलिन बस्तियों और दूर-दराज के क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच बढ़ाना है.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क