Samachar Nama
×

Varanasi  एसआई पर चलाई गोली, शातिर धराया
 

Motihari पिस्तौल व कारतूस संग बदमाश धराया, छतौनी के बरियारपुर दुर्गा चौक के पास से हुई गिरफ्तारी, विभिन्न थानों से खंगाली जा रही है क्राइम हिस्ट्री


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क   संदहा चौराहे के समीप  हिस्ट्रीशीटर तेतारू राजभर ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. गोली चिरईगांव चौकी प्रभारी के बगल से गुजर गई. पुलिस ने घेराबंदी कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से .32 बोर की पिस्टल व कारतूस बरामद हुए. तेतारू मिर्जापुर के जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया को बीते वर्ष गोली मारने के मामले में भी आरोपित है.
चौबेपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि चिरईगांव चौकी इंचार्ज मनोज तिवारी को चेकिंग के दौरान सूचना मिली कि संदहा चौराहे के समीप अर्धनिर्मित ओवरब्रिज पर बैठकर कुछ लोग शराब पी रहे हैं. चौकी इंचार्ज टीम के साथ वहां पहुंचे. पुलिस को देख मौके से बाकी लोग भाग गए. तेतारू ने पुलिस पर पिस्टल तान दी. सेरेंडर करने को कहा तो फायर कर दिया.

बेटी की तलाश को मां धरने पर
वरुणा के शास्त्रत्त्ी घाट पर कंचन गिरि अपने परिवार के साथ  पांच वर्ष से लापता बेटी की तलाश की मांग करते हुए धरने पर बैठ गई. कंचन ने बताया कि जब बेटी का अपहरण हुआ था तो वह महज छह वर्ष की थी. एक व्यक्ति कैंट स्टेशन से बच्ची को उठाकर ले गया था. उसका सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद. फिर भी जिला प्रशासन उसे खोजने में असमर्थ रही. पुलिस से लेकर तमाम अधिकारियों तक वह बच्ची की तलाश के लिए दौड़ लगा रही हैं. अबतक उसकी किसी भी प्रकार की मदद नहीं की गई.


वाराणसी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story