Samachar Nama
×

Varanasi  बीएचयू में जल्द शुरू होगी रेटिना की सर्जरी
 

भारतवंशी चिकित्सकों ने ब्लैडर की दवा को रेटिना के क्षति से जोड़ा


उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क  बीएचयू अस्पताल में रेटिना सर्जरी जल्द शुरू होगी. इसके लिए क्षेत्रीय नेत्र संस्थान में रेटिना यूनिट बनेगी. कई मशीन आ गई हैं. साथ ही रेटिना सर्जन की नियुक्ति प्रक्रिया भी शुरू हो गई है. इसमें नवजात बच्चे, मधुमेह के रोगियों और चोट लगने से रेटिना हटने की सर्जरी हो सकेगी. अब तक यह सुविधा सिर्फ निजी अस्पतालों में थी.

मधुमेह रोगी रेटिनोपैथी की गिरफ्त में आ रहे हैं. इसमें रेटिना खराब होने से रोशनी चली जाती है. इसके साथ ही कई बार प्री मैच्योर डिलीवरी वाले नवजात रोगियों की आंखों में रेटिनोपैथी हो जाती है. ऐसे बच्चों के फेफड़े ढंग से विकसित न हो पाने से उन्हें ऑक्सीजन लगानी पड़ती है. इसकी वजह से उनकी रेटिना उखड़ने लगती है. इन्हें महीने भर के अंदर इलाज हो जाए तो वे अंधता से बच जाते हैं. बीएचयू में हर सप्ताह रेटिना सर्जरी के लिए 30 से 40 मरीज इस तरह के आते हैं लेकिन रेटिना यूनिट नहीं होने से रेफर करना पड़ता है. मरीजों की परेशानी को देखते हुए रेटिनल यूनिट बनाने का फैसला लिया गया है. इसके लिए लेजर, ओएसटी और एंजियोग्राफी मशीन आ गई है. वहीं सर्जरी के लिए विट्रोट्रॉमी मशीन भी जल्द जा जाएगी. इसके बाद नया यूनिट तैयार हो जाएगा और एक दो महीने में रेटिना की सर्जरी शुरू हो जाएगी. इस यूनिट के शुरू होने से आंखों की सभी बीमारियों का इलाज आसानी से हो सकेगा. क्षेत्रीय नेत्र संस्थान के प्रमुख प्रो. वीपी सिंह ने बताया कई मशीनें आ गई है. सर्जन की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है.

वाराणसी न्यूज़ डेस्क
 

Share this story