
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क चमनगंज निवासी नदीम कमर 2018 में सऊदी से लौटे थे उनकी मुलाकात तौसीफ से हुई तौसीफ ने नदीम को अपनी फर्म सजदा टेक्सटाइल व केजीएन टेक्सटाइल में निवेश कर धागे का काम शुरू कर मोटा मुनाफा दिलाने का लालच दिया कुछ समय तो तौसीफ ने उन्हें लाभांश दिया और अधिक निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने का लालच दिया व्यापार बढ़ाने के लिए नदीम ने 2.35 करोड़ रुपये अपने व 71.50 लाख रुपये भाई मोहिउद्दीन द्वारा आरटीजीएस के माध्यम के माध्यम से दिलाए आरोप है कि इस दौरान तौसीफ ने उनकी फर्म के नाम पर बाजार से माल उठा लिया तगादगीरों के आने पर उन्हें जानकारी हुई तो उन्होंने तौसीफ से पेमेंट करने को कहा कई बार टोका तो आरोपित तौसीफ ने परिवार समेत जान से मरवा देने की धमकी दी कलक्टरगंज थाना प्रभारी ने बताया, दोनों पक्षों की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर एक आरोपित तौसीफ को गिरफ्तार किया
गश खाकर गिरा युवक, जान गई
गोविंदनगर के निरालानगर रेलवे कालोनी के पास दोपहर युवक गश खाकर सड़क पर गिर गया लोगों ने पानी डाल कर होश में लाने की कोशिश की कोई हरकत न होते देख पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंचे मिल्क बोर्ड चौकी इंचार्ज ने आसपास इलाकों में युवक की पहचान का प्रयास किया पर पहचान न हो पाने पर शव पोस्टमार्टम में भिजवा दिया चौकी इंचार्ज सुमित भदौरिया ने बताया कि दोपहर करीब 2 बजे रेलवे कॉलोनी के पास करीब 30 वर्षीय युवक के शव पड़े होने की सूचना मिली इलाकाई लोगों ने बताया युवक सुबह आया था, दोपहर में बेसुध हो गया मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी
वाराणसी न्यूज़ डेस्क