
उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क कार्तिक पूर्णिमा पर मनाया जाने वाला देवदीपावली महोत्सव इस बार 26 या 27 नवम्बर को मनाया जाएगा, इसका निर्णय विद्वानों से परामर्श लेकर किया जाएगा. यह निर्णय देव दीपावली महोत्सव एवं गंगा सेवा एवं आरती से जुड़ी विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों की बैठक में किया गया. तय हुआ कि दो-तीन दिनों में इस पर अंतिम निर्णय हो जाएगा.
देव दीपावली एवं आरती महासमिति की गंगासेवा निधि के दशाश्वमेध स्थित कार्याल में हुई बैठक में वक्ताओं ने कहा कि इस बार देव दीपावली को लेकर अलग-अलग पंचांगों में अलग-अलग दिनों का जिक्र है. कोई 26 तो कोई 27 नवम्बर को बता रहा है. इससे भ्रम की स्थित है.
अध्यक्षता करते हुए गंगोत्री सेवा समिति के संस्थापक पं. किशोरी रमण दुबे ‘बाबू महाराज’ ने कहा कि 27 नवम्बर को कार्तिक पूर्णिमा उदया तिथि में है इसलिए उसी दिन देव दीपावली मनाना शास्त्रत्त् सम्मत होगा. फिर भी विद्वानों से मिलकर अंतिम निर्णय होगा. बैठक में श्यामलाल सिंह, आचार्य वागीश दत्त मिश्र, पं.बलराम मिश्र, गुप्तेश्वर चौधरी, इंदूशेखर शर्मा, पंकज अग्रवाल, सुरजीत कुमार सिंह, महेश तिवारी, घनश्याम सिंह, रत्नाकर त्रिपाठी, डा. सुरेन्द्र जैन आदि रहे.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क