Varanasi समस्या के समाधान को गांवों में लगाएं चौपाल, केशव प्रसाद मौर्य ने सर्किट हाउस में विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने अफसरों को निर्देश दिया कि वे समस्याओं के समाधान के लिए गांवों में चौपाल लगाएं. वह सर्किट हाउस में समीक्षा कर रहे थे.
डिप्टी सीएम ने ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत बचत सखी कार्यक्रम का लोकार्पण किया. अब बैंक सखियां राष्ट्रीय बचत विभाग से जुड़कर ग्रामीण क्षेत्रों में बचत को बढ़ावा देंगी.
उप मुख्यमंत्री ने समूह की दीदियों का बनाए हर्बल गुलाल, बुके इत्यादि की प्रशंसा की. उन्होंने चोलापुर ब्लॉक में पाली हाउस के अंतर्गत बनीं 10 दुकानों का आवंटन प्रमाण पत्र भी महिलाओं को सौंपा. आदर्श अमृत सरोवर के बाबत सीडीओ ने उन्हें बताया कि 20 सरोवरों को आदर्श रूप दिया जा रहा. उन्हें जी-20 की बैठक के दौरान अतिथियों को दिखाया जाएगा. सर्किट हाउस में ही उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से मुलाकात में विकास कार्यों पर फीडबैक लिया. कालभैरव व विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन किया.
डिप्टी सीएम तरना स्थित द पाठशाला में सेवा समर्पण संस्थान की ओर से आयोजित श्रीराम कथा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि भारतीय पारिवारिक जीवन मूल्य अपनाकर ही गौरव को प्राप्त कर सकते हैं. हम नई शिक्षा नीति में भारतीयता का बोध कराते हुए बच्चों को शिक्षित करेंगे. तब स्वावलंबी भारत का निर्माण होगा.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क