उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क इस बार 12 साल से कम उम्र के बच्चे हज करने काबा नहीं जा सकेंगे. कोरोनारोधी टीका न लगने से सऊदी सरकार ने इन पर रोक लगा दी है. बच्चों की उम्र की गणना 30 अप्रैल 2023 से होगी.
दो साल से कम उम्र के बच्चों पर सामान्य हाजी के खर्च का महज दस फीसदी लगता है. दो वर्ष से ऊपर सामान्य हाजी के बराबर फीस जमा करनी पड़ती है. सऊदी हुकूमत हज के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करा रही है. यात्रियों के लिए कोविड टीकाकरण जरूरी किया है.
भारत सहित कई देशों में अभी 12 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों को कोरोनारोधी टीका नहीं लगा है. हज कमेटी ऑफ इंडिया के सीईओ मो. याकूब शेख ने बताया कि इसी कारण इनपर रोक लगा दी गई है.
पूर्वांचल से जाते हैं कई बच्चे
हज के मास्टर ट्रेनर हाजी अदनान खान ने बताया कि बनारस सहित पूर्वांचल से हर साल पांच हजार से अधिक जायरीन हज के लिए जाते हैं. उनमें करीब 50 लोग अपने बच्चों को भी साथ लेकर जाते हैं.
वाराणसी न्यूज़ डेस्क

