Udaipur उदयपुर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर रानिया गिरोह का एक और साथी किया गिरफ्तार

राजस्थान न्यूज डेस्क, उदयपुर की मांडवा थाना पुलिस पर हमला करने वाली हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया गैंग के एक और साथी को पुलिस ने बीती रात गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने 22 साल के सवजी राम उर्फ सविया उर्फ ओट पिता हीरिया खेर निवासी साडमारिया को गिरफ्तार किया।
वीरा तिराया से बिलवन के रास्ते जाते हुए पुलिस ने उसे दबोचा। पुलिस ने आरोपी को बुधवार को कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे एक दिन की रिमांड पर भेजा है। कोटड़ा डिप्टी राजेश कसाना के निर्देशन में कोटड़ा थानाधिकारी रामसिंह चूंडावत की टीम ने यह कार्रवाई की।
आरोपी सवजी राम हिस्ट्रीशीटर रणिया बुंबरिया के पुत्र झाला का खास साथी है। इन दोनों ने ही मिलकर सिरोही में और मामेर एरिया में शराब की दुकान से शराब लूटी थी। सिरोही पुलिस भी 3 माह से इनकी तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि सवजी राम ही झाला के हथियार छिपाने में उसकी मदद करता था। बता दें, पुलिस ने रणिया गैंग के अभी तक 7 साथियों को पकड़ लिया है। जिसमें खुद रणिया की बहु को दो दिन पहले उसके पीहर से गिरफ्तार किया था।
ये था पूरा मामला
27 अप्रेल को उदयपुर जिले के मांडवा थाना पुलिस छापरला गांव में वांटेड रणिया बुंबरिया के घर पर दबिश देने पहुंची थी। जिस पर मांडवा थानाधिकारी उत्तमसिंह मेडतिया, एएसआई सूरजमल, जाब्ते के साथ कार्रवाई करने पहुंचे थे। पुलिस के मौके पर पहुंचने के दौरान पहले से तैयार बदमाशों ने पुलिस को घेर लिया। रणिया, उसके पुत्र खातरू, झाला ने पुलिस पर फायरिंग की और पथराव किया। पुलिस ने हथियार भी छीन लिए थे। हमले में थानाधिकारी उत्तमसिंह, कान्स्टेबल मनोज गंभीर घालय हुए थे।
उदयपुर न्यूज डेस्क!!!