Samachar Nama
×

Udaipur में जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराकर वसूली करने वाले आरोपी की परेड निकाली, निलंबित कांस्टेबल अब भी फरार

Udaipur में जमीन का जबरन एग्रीमेंट कराकर वसूली करने वाले आरोपी की परेड निकाली, निलंबित कांस्टेबल अब भी फरार

उदयपुर के सुखेर थाना क्षेत्र में जबरन जमीन के ठेके हासिल कर 35 लाख 50 हजार रुपए की अवैध वसूली के मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल ने बताया कि नाई थाना क्षेत्र के हिस्ट्रीशीटर दिलीपनाथ और उसके साथियों ने सुनियोजित साजिश के तहत पीड़िता को उसके घर के बाहर से जबरन उठा लिया और जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद उसे बडग़ांव तहसील कार्यालय ले जाकर जमीन का इकरारनामा कराया गया और पीड़ित को लगातार धमकाकर उससे 35.50 लाख रुपए ऐंठ लिए।

इस मामले में सुखेर थाने में दिलीपनाथ व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई, जिसकी जांच अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल स्वरूप मेवाड़ के निर्देशन में डिप्टी सूर्यवीर सिंह राठौड़ को सौंपी गई।

पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अंबामाता थाना क्षेत्र से हिस्ट्रीशीटर नरेश पालीवाल को गिरफ्तार किया है। सुखेर थाने के हिस्ट्रीशीटर नरेश वैष्णव को भी इसी मामले में पहले गिरफ्तार किया गया था और वह फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। इस मामले में मुख्य आरोपी दिलीपनाथ व वीरेंद्र सिंह (निलंबित पुलिस कांस्टेबल), गजेंद्र चौधरी, देवेंद्र उर्फ ​​डेविड, शंकर सिंह, पीटू कलाल, नारायण दास व अन्य साथियों समेत कई नामजद आरोपियों की तलाश जारी है।

Share this story

Tags