Samachar Nama
×

Udaipur पुलिस ने दलाल को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
 

Udaipur पुलिस ने दलाल को 80 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया

राजस्थान न्यूज डेस्क,  भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो उदयपुर ने बुधवार को वल्लभनगर थाने के दलाल कमलेश पोखरना प्राइवेट व्यक्ति को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। वहीं आरोपी कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा मौके से फरार हो गया। एसीबी टीम उसकी तलाश में जुटी है। गिरफ्तार दलाल कमलेश पोखरना भींडर का उपप्रधान भी रह चुका है। जानकारी अनुसार आरोपी कांस्टेबल और दलाल परिवादी से उसका जब्त किया गया जेसीबी और ट्रेक्टर छोड़ने की एवज में थानाधिकारी के नाम से 1.50 लाख रुपए रिश्वत मांग रहे थे।

जानकारी अनुसार परिवादी ने वल्लभनगर कांस्टेबल बजरंग मीणा और दलाल के खिलाफ एसीबी कार्यालय आकर शिकायत दी थी। शिकायत में परिवादी ने बताया था कि वल्लभनगर थाना पुलिस ने उसकी एक जेसीबी और ट्रेक्टर जब्त किया हुआ है। मेरे इन वाहनों को छोड़ने की एवज में कांस्टेबल बजरंग सिंह मीणा थानाधिकारी के नाम पर 1 लाख 50 हजार रुपए रिश्वत मांग रहा था।

पूरे प्रकरण में कमलेश पोखरना दलाली कर रहा है। रिश्वत नहीं देने पर आरोपियों द्वारा मुझे परेशान किया जा रहा है। इसके बाद एसीबी एडिशनल एसपी विक्रम सिह राठौड़ के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया तो आरोपी कमलेश पोखरना को 80 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। इसकी भनक कांस्टेबल को लगी तो वह मौके से फरार हो गया।

उदयपुर न्यूज डेस्क!!!


 

Share this story