Samachar Nama
×

Udaipur एमबी को मिलेगी एमआरआई मशीन, 15.25 करोड़ मंजूर

Udaipur एमबी को मिलेगी एमआरआई मशीन, 15.25 करोड़ मंजूर

राजस्थान न्यूज़ डेस्क  डिस्ट्रिक्ट मिनरल फाउंडेशन ट्रस्ट उदयपुर की गवर्निंग काउंसिल की बैठक  कलेक्टर एवं डीएमएफटी अध्यक्ष चेतन देवड़ा की अध्यक्षता में जिला परिषद सभागार में हुई। इसमें कलेक्टर ने डीएमएफटी फंड की महत्ता एवं उच्च प्राथमिकता वाले कामाें व अन्य प्राथमिकता वाले कामाें पर मंथन किया।

इसमें सभी विधानसभा क्षेत्रों में 60 प्रतिशत व्यय सड़कों पर और 40 प्रतिशत व्यय अन्य कामों पर करने पर चर्चा की गई। खनन प्रभावित क्षेत्रों के उच्च प्राथमिकता एवं अन्य प्राथमिकता से संबंधित प्रत्येक विधायक द्वारा 6.50 करोड़ रुपए के प्रस्ताव सदन के समक्ष प्रस्तुत किए गए। इसका अनुमोदन सदन ने सर्वसम्मति से किया। एमबी हॉस्पिटल के लिए 3.0 टेस्ला एमआरआई मशीन खरीदने के लिए 15.25 करोड़ रुपए मंजूर किए। बैठक में सांसद अर्जुन लाल मीणा, विधायक अमृतलाल मीणा, फूलसिंह मीणा, बाबूलाल खराड़ी, प्रीति गजेंद्र सिंह शक्तावत और विधायक नगराज मीणा सहित विधानसभा क्षेत्र के मनोनीत गैर सरकारी ट्रस्टी गोपाल कृष्ण व्यास, परमानन्द मेहता, भरत जैन, सुनील भजात, शैलेश पालीवाल, हरीश विश्नोई, माइन ऑनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष संजय सिंह बारहठ, खनन संक्रियाओं द्वारा प्रभावित क्षेत्रों से समुदायों के मनोनीत प्रतिनिधि रूपलाल, श्यामलाल चौधरी आदि शामिल हुए।
उदयपुर न्यूज़ डेस्क  

Share this story