
राजस्थान न्यूज़ डेस्क, नगर में ठाकुरजी संग तुलसी जी का विवाह 23 नवम्बर को इंटाली चौराहा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर पर होगा। श्री तुलसी विवाह समिति के सदस्यों द्वारा सोमवार को नगर के द्वारकाधीश मंदिर पर ठाकुरजी के लिए लगन पत्रिका दी गई।
इस दौरान मंदिर मण्डल के पुजारी सत्यनारायण शर्मा, कमल नयन शर्मा, मंदिर के ट्रस्टी सत्यनारायण अग्रवाल, शैलेश पालीवाल, अशोक पालीवाल, रमेश चन्द्र अग्रवाल, राजकुमार खण्डेलवाल, करणसिंह गौड़, दीपक अग्रवाल सहित नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति तथा तुलसीजी की ओर से जमनालाल सुथार, लक्ष्मीलाल सुथार, दीनदयाल माहेश्वरी, राकेश सोनी आदि मौजूद थे। तुलसी विवाह के तहत मंगल कलश 22 नवम्बर को दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक, थम्ब स्थापना शाम सवा छ बजे से साढे़ सात बजे तक, उसी दिन साढे़ सात बजे तक भजन संध्या, 23 नवम्बर को सुबह सात बजे नगर के द्वारकाधीश मंदिर से ठाकुरजी की बारात निकलेगी। शुभ लगन सुबह 11 बजे तक होगा।
उदयपुर न्यूज़ डेस्क!!!