Udaipur में हनी ट्रैप में अपहरण और फिरौती वसूलने वाले गैंग का पर्दाफाश, तीन आरोपी गिरफ्तार
उदयपुर जिले के वल्लभनगर थाना क्षेत्र में एक महिला को बहला-फुसलाकर उसका अपहरण करने, उसके साथ मारपीट करने और उससे रुपए ऐंठने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया गया है। पुलिस ने इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार 18 मई को करणपुर निवासी गोपीलाल गुर्जर ने मामला दर्ज कराया कि पिछले कुछ दिनों से एक महिला उसे फोन कर रही थी और उसने 15 मई को उसे वल्लभनगर बुलाया था। जब वह महिला से मिलकर बराकटों की मगरी होते हुए वापस लौट रहा था तो दो मोटरसाइकिलों पर सवार दो बदमाशों ने उसे रोककर हमला कर पहले तो उसका मोबाइल और बाइक छीन ली और फिर जान से मारने और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी देने लगे। जब उसने विरोध किया तो बदमाश उसे जबरन अवारी माता मंदिर के पास एक छात्रावास में ले गए और बंधक बना लिया। इसके बाद वे पांच लाख रुपये की फिरौती मांगने लगे।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक योगेश गोयल के निर्देशन में एएसपी अंजना सुखवाल, वृत्ताधिकारी राजेंद्र सिंह जैन व थानाधिकारी दिनेश पाटीदार के नेतृत्व में टीमें गठित की गई। इस मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी दशरथ सिंह उर्फ शैतान सिंह, मोतीलाल डांगी और दीपक भट को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के पास से चोरी की बाइक और सोने के जेवरात भी बरामद किए गए हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह एक शातिर गिरोह है जो पिछले कुछ समय से क्षेत्र में सक्रिय है। ये अपराधी सबसे पहले किसी महिला की मदद से अकेली और विधवा महिलाओं को फंसाते थे और उन्हें एकांत स्थान पर बुलाते थे, जहां गिरोह के सदस्य हमला करते थे और फिर गिरोह का कोई अन्य सदस्य रिश्तेदार या दोस्त बनकर पीड़ित से फिरौती वसूल लेता था। फिलहाल पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।

