गिरफ्तार हुए एमडी ड्रग्स के साथ आरोपी
प्रतापनगर इलाके में एमडीएमए ड्रग्स लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि 2 सितम्बर की रात को जाब्ता गश्त करते हुए रकमपुरा पहुंचा। मेगा आवास रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर गली से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा.......
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! प्रतापनगर इलाके में एमडीएमए ड्रग्स लेकर घूम रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. थाना अधिकारी भरत योगी ने बताया कि 2 सितम्बर की रात को जाब्ता गश्त करते हुए रकमपुरा पहुंचा। मेगा आवास रोड पर एक युवक पुलिस को देखकर गली से निकलकर भागने का प्रयास करने लगा।
पुलिस ने उसे पकड़कर पूछताछ की। युवक ने अपनी पहचान यादव कॉलोनी, अम्बामाता निवासी अंकित शर्मा बताई। उसके पास से 0.41 ग्राम एमडी ड्रग्स बरामद किया गया. उसे गिरफ्तार कर लिया गया और एमडी जब्त कर लिया गया. आरोपियों ने एमडी गोपाल नंगार्ची निवासी हनुमान कॉलोनी, फतहपुरा और विनायक वैष्णव निवासी खारोल कॉलोनी से खरीदना बताया। पुलिस दोनों की तलाश कर रही है।