संपन्न हुआ श्री खटीक समाज पंच महासभा समिति का 2 दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम
श्री खटीक समाज पंच महासभा समिति हाथीपोल का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंच महासभा के धार्मिक मंत्री किशनलाल निमावत व देवकिशन चौहान ने बताया कि गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा पर हाथीपोल स्थित समाज के श्री ठाकुर जी मंदिर परिसर में हवनात्मक यज्ञ की पूर्णाहुति हुई......
उदयपुर न्यूज़ डेस्क !!! श्री खटीक समाज पंच महासभा समिति हाथीपोल का दो दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम संपन्न हुआ। पंच महासभा के धार्मिक मंत्री किशनलाल निमावत व देवकिशन चौहान ने बताया कि गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा पर हाथीपोल स्थित समाज के श्री ठाकुर जी मंदिर परिसर में हवनात्मक यज्ञ की पूर्णाहुति हुई। साथ ही मंदिर के शिखर पर ध्वज फहराया गया।
महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पंच महासभा अध्यक्ष किशनलाल चौहान, जगन्नाथ निमावत, रामलाल चौहान, चमनलाल चंदेरिया, बाबूलाल बागड़ी, ओमप्रकाश बागड़ी, देवीलाल चौहान, शैलेन्द्र चौहान, नंदराम चौहान, कमलचंद बागड़ी आदि मौजूद थे। अब जून माह में समाज की प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा।

