बिहार न्यूज़ डेस्क हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण कार्यक्रम से शुरू हो गया.
सिविल सर्जन डॉ. श्रीनिवास प्रसाद व जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार की मौजूदगी में टीकाकरण कॉर्नर के माध्यम से गौर गांव के शहाबुद्दीन मियां की 45 दिन की बच्ची नसरीना खातून को पहला टीका दिया गया. इस दौरान बताया गया कि टीकाकरण के दौरान नवजात शिशुओं के साथ मोबाइल नंबर भी लाना अनिवार्य है. इसके जरिए युविन पोर्टल पर उसको अपडेट्स करना होता है. वहीं, टीकाकरण के बाद दिए गए कार्ड को संभालकर रखना है. बच्चे को जब भी टीकाकरण के लिए सेंटर पर ले जाए तो अनिवार्य रूप से स्वास्थ्यकर्मी को कार्ड दिखाएं. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले के शून्य से 5 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों, गर्भवती महिलाओं व धात्री माताओं के अलावा 16 आयुवर्ग तक के किशोर व किशोरियों को स्वस्थ रखने के उद्देश्य से बलिया स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया.
जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जन्म के बाद से बच्चों को विभिन्न बीमारियों से ग्रसित होने का खतरा बना रहता है. एनएफएचएस- 05 की रिपोर्ट के अनुसार जिले में 12 से 23 माह के 88 प्रतिशत बच्चों द्वारा संपूर्ण टीकाकरण किया जा चुका है. शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के लिए सभी स्वास्थ्य अधिकारियों और कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिया गया है, ताकि सभी बच्चों का टीकाकरण सुनिश्चित हो सके. मौके पर एमओआईसी डॉ. बिपिन बिहारी सिन्हा, डीपीएम विशाल कुमार, डीएमएनओ रवि शेखर, डीपीसी इमामुल होदा, नोडल अधिकारी डॉ. अमित चंद्र मिश्रा, डॉ. ललिता कुमारी, डब्ल्यूएचओ के आरआरटी डॉ. पुरुषोत्तम दानर शाहिल अर्सलान व अन्य कर्मी मौजूद रहे.
एक ही एचडब्लूसी पर किया जाएगा टीकाकरण
प्रत्येक प्रखंड के दो-दो हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर से टीकाकरण शुरू होगा. सप्ताह में तीन दिन , व को टीकाकरण किया जाना है. महाराजगंज, मैरवा, नौतन और दरौली के एक- एक हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर ही टीकाकरण किया जाएगा. जिले के 34 चयनित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के टीकाकरण कॉर्नर पर सभी तरह के टीकाकरण की व्यवस्था उपलब्ध है. टीबी जैसी बीमारी के लिए बीसीजी, हेपेटाइटिस- बी, पोलियो, खांसी और टेटनस के लिए डीपीटी, दस्त के लिए रोटा वायरस, मिजल्स, मम्प्स और रुबेला के लिए एमएमआर और डिप्थीरिया के लिए बूस्टर डोज के रूप में दी जाने वाली टीडी के टीके की व्यवस्था उपलब्ध है.
सिवान न्यूज़ डेस्क