Samachar Nama
×

Siwan  एसटीपी बना रही कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर को ऑफिस में घुसकर पीटा, छाता चौक के पास थाने से कुछ दूरी पर ही है कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्यालय
 

बिलासपुर :में गुंडागर्दी:गांजा पीने से मना किया तो युवकों ने जमकर पीटा, अस्पताल ले जाने लगे तो फिर मारपीट की; बहन बीच-बचाव करने आई तो उसे भी मारा


बिहार न्यूज़ डेस्क  शहर में एसटीपी और नाला निर्माण करा रही दिल्ली की कंपनी के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर से साथ छाता चौक स्थित कार्यालय में घुसकर मारपीट की गई है. उन्हें जान मारने की धमकी भी दी गई है. कंस्ट्रक्शन कंपनी का कार्यालय काजी मोहम्मदपुर थाना के पास है. मारपीट की घटना के बाद 158 करोड़ के एसटीपी प्रोजेक्ट का काम  ठप रहा. कंस्ट्रक्शन कंपनी के इंजीनियरों ने साइट पर काम कर पाने में असमर्थता जताई है. कंपनी के अधिकारियों ने बुडको के कार्यपालक अभियंता से इसकी शिकायत की है.


वारदात के बाद कंस्ट्रक्शन कंपनी अन्नू प्रोजेक्ट प्राइवेट लि.के सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर दिनेश नारायण राउत ने काजी मोहम्मदपुर थाने में पताही लहलादपुर निवासी ठेकेदार राजीव रंजन ओझा व अन्य अज्ञात पर एफआईआर कराई है. दिनेश नारायण राउत मधुबनी जिले के भेजा के निवासी हैं. पुलिस को बताया है कि  की सुबह साढे़ दस बजे अचानक राजीव रंजन ओझा ऑफिस में घुस गया. उसके कई साथी नीचे बाइक लगाकर खड़े थे. ऑफिस में घुसकर वह गाली गलौज और मारपीट करने लगा. कॉलर पकड़कर चप्पल से मारा.
सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया है कि उनकी कंपनी बुडको के अंतर्गत दिघरा तिरहुत नहर के पास, मनिका और खबड़ा में एसटीपी बना रही है. कंपनी में एक ठेकेदार राजीव रंजन ओझा (इंदू कंस्ट्रक्शन) पहले नाला बनवा रहा था. ठेकेदार ने बीबीगंज में तकनीकी मापदंड के अनुसार काम नहीं कराया. बुडको के कार्यपालक अभियंता ने उसके बनाए नाला को तोड़वा दिया. इस पर ठेकेदार ने कार्यपालक अभियंता के साथ अभद्रता की. इसपर हमारी कंपनी ने उसे काम से हटा दिया. वह  सुबह करीब 1030 बजे छाता चौक स्थित कार्यलाय में आया और काम कर रहे ऑफिस स्टॉफ से गाली-गलौज करने लगा. असिस्टेंट प्रोजेक्ट मैनेजर पंकज कुमार ने रोका और बात की. कहा कि कंपनी के सीनियर अधिकारी  आ रहे है, उनसे बात किजीएगा.


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story