Samachar Nama
×

Siwan  टहल रही महिला को कार ने रौंदा,  दारोगाहाता निवासी राजेंद्र प्रसाद की पत्नी थी कुशमिला
 

Moradabad सड़क पार कर रहे युवक को पिकअप ने रौंदा, मौत


बिहार न्यूज़ डेस्क महादेवा ओपी क्षेत्र के दारोगाहाता गांव के समीप हाईवे पर  की रात वाहन के रौंदने से एक महिला की मौत हो गयी. महिला स्थानीय निवासी राजेंद्र प्रसाद की 36 वर्षीय पत्नी कुशमिला देवी बताई जा रही है. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच - पड़ताल में जुट गई है.

बताया कि महिला रात को करीब 07 बजे सड़क पर टहलते हुए उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की तरफ जा रही थी. इस दौरान पीछे से आ रही एक कार ने रौंद दिया. कार के रौंदने से महिला गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर गयी. वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद चालक अपनी कार को लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं, सड़क पर तेजी व लापरवाही से आ रही एक दूसरी कार ने भी महिला को रौंदते हुए आगे बढ़ गयी. इधर, जैसे ही कार द्वारा महिला को रौंदने की जानकारी स्थानीय लोगों को हुई , सभी मौके पर पहुंच गए. घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर ब्रेकर बनाने की मांग की. वहीं सड़क जाम से काफी देर तक वाहनों की आवाजाही बंद रही. वहीं कुछ देर बाद दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी. हालांकि , कुछ देर बाद पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा - बुझाकर मामले को शांत कराया. इसके बाद पुन सड़क पर आवागमन बहाल हो गया.
परिजन ने दर्ज कराई एफआईआर
इस घटना को लेकर परिजन अनरजीत कुमार ने स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. उसने बताया है कि कार के रौंदने से उसकी चाची कुशमिला देवी की मौत हुई है. तेजी व लापरवाही से आ रही कार के रौंदने से मौके पर ही उसकी चाची की मौत हो गयी. हालांकि अंधेरा होने के कारण कार का नंबर कोई नहीं देख पाया. वहीं पुलिस छानबीन कर रही है.


सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story