Siwan जलजमाव के निदान के लिए मिली राशि का सही उपयोग हो, बिहार विधानसभाध्यक्ष ने 29 लाख 48 हजार की दो योजनाओं का किया शिलान्या

बिहार न्यूज़ डेस्क बिहार विधानसभा के अध्यक्ष अवधविहारी चौधरी ने नगर परिषद क्षेत्र में मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 29 लाख 48 हजार की दो विकास योजनाओं का शिलान्यास किया. इसके तहत नगर परिषद के वार्ड 23 कागजी मोहल्ला में सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास 14 लाख 98 हजार जबकि वार्ड नंबर 28 एमएम कॉलोनी में यात्री शेड के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया गया, इसकी प्राक्लित राशि 14.5 लाख स्वीकृत है. मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने विकास को अपनी प्राथमिकता बताते हुए कहा कि जन सरोकार से जुड़े विकास कार्यों के लिए सदैव प्रयासरत रहूंगा.
उन्होंने कहा कि शहर में जलजमाव का मुख्य कारण अस्पताल रोड में डॉ. बीएल दास के आवास के समीप पुलिया का अतिक्रमण कर लेना है. इस नाले की सफाई कराने से जलजमाव की समस्या दूर होगी. अपने विधायक मद से 50 करोड़ की लागत से ड्रेनेज सिस्टम निर्माण की चर्चा करते हुए विधानसभाध्यक्ष ने कहा कि नगर परिषद के पूर्व या वर्तमान के वार्डों में घरों से निकलने वाले गंदे पानी के निकास के लिए कोई रास्ता नहीं है. ऐसे में टेंडर कराकर सभी वार्डों में नाला व सड़क निर्माण कराने से विकास को गति मिलेगी, साथ ही समस्या का भी अंत होगा. कहा कि जिले के नए डीएम से भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई है, जलजमाव के निदान के लिए जो राशि आई है, उसका सही तरीके से सदुपयोग कराते हुए कार्य कराने को कहा गया है. मौके पर प्रो. महमूद हसन अंसारी व कनीय अभियंता अनिल कुमार के अलावा बृजेश कुशवाहा, मकरध्वज यादव, डॉ.गुलाम हैदर, डॉ. नदीम, इकबाल हसन , नबी हसन, नेयामुद्दीन, कमरे आलम, मोहम्मद हाशिम, मेराजुद्दीन, मुर्तुजा, मुमताज अहमद, अली अख्तर, मो.खालिक, रिजवानुल्लाह, गयासुद्दीन , मो. मनीर, मंजर हुसैन, जमशेद आलम, मो. हारून, मो. रफीक आदि उपस्थित थे .
सिवान न्यूज़ डेस्क