Samachar Nama
×

Siwan  अमृत वाटिका के निर्माण में लगेगी मिट्टी
 

Nashik 'आजादी का अमृत महोत्सव': दिल्ली की अमृतवाटिका में नासिक की माटी; 9 से 30 अगस्त तक 'मेरी मिट्टी, मेरा देश' पहल


बिहार न्यूज़ डेस्क जिले के गोरेयाकोठी विधानसभा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन भाजपा ने किया. विधायक देवेश कांत सिंह के नेतृत्व में गोरेयाकोठी प्रखंड के सरेया मुसहरटोली, नोनियाटोला, सरारी, गोरेयाकोठी व मुस्तफाबाद गांव से मिट्टी संग्रह हुआ.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह पश्चिम बंगाल के प्रभारी मंगल पांडेय ने स्वतंत्रता सेनानी नारायण बाबू, कृष्णकान्त सिंह के घर के अलावा बूटन रावत, नवल मुसहर, लालजी रावत, जानकी रावत, अनारकली देवी, रंगी बांसफोर, बच्चा रावत, नंदलाल महतो, लालबाबू शर्मा, चुनमुन देवी, ललन भगत, राधेश्याम मिश्र, ननकू मिश्रा, मृत्युंजय मिश्रा, राजू मिश्रा, शंभू मिश्रा, राजा दुबे सहित अन्य पूर्व सैनिकों के घरों से मिट्टी संग्रह किया . पूर्व मंत्री मंगल पांडेय बताया कि प्रखंड सहित पूरे जिले से संग्रहित मिट्टी दिल्ली के अमृत वाटिका के निर्माण में उपयोग की जाएगी. पूरे देश के लगभग 75 सौ ब्लॉक से मिट्टी संग्रह किया जा रहा है ’ वहीं विधायक देवेश कान्त सिंह ने सभी स्थानों पर पांच प्रतिज्ञा के तहत मनसा वाचा कर्मणा से देश को विकसित करने के लिए सदैव तत्पर व प्रयत्नशील रहने की शपथ दिलायी. मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. संजय पांडेय, रंजीत प्रसाद, देवेंद्र गुप्ता, प्रमोद कुमार तिवारी, देवेंद्र गिरि, जितेंद्र सिंह, कुबेर प्रसाद, राजीव कुमार सिंह, श्याम किशोर तिवारी, विनय गिरि, सोनू सिंह, वसी अहमद खान आदि थे.
‘केंद्र की सरकार ने अपना वादा पूरा नहीं किया ’

के ललित बस स्टैंड स्थित कार्यालय पर इंकलाबी नौजवान सभा की जिला कमिटी की बैठक  हुई. बैठक को संबोधित करते हुए इंकलाबी नौजवान सभा के जिला अध्यक्ष उपेंद्र साह गोंड ने कहा कि मोदी सरकार हर साल दो करोड़ नौजवानों को रोजगार देने की वादा कर के सत्ता में आई थी.
नौ साल होने को आए लेकिन नौजवानों को रोजगार देना तो दूर नौजवानों से रोजगार छीना जा रहा है. देश की सारी संपत्ति रेल, सेल,भेल,एलआईसी को बेंचा जा रहा है. देश से सरकारी नौकरी खत्म कर दी गई है. बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सह सचिव जयशंकर पंडित ने कहा कि पीएम मोदी 2014 में नौजवानों से रोजगार का वादा करके सत्ता में आए लेकिन आज नौजवानों को रोजगार, छात्रों को बेहतर शिक्षा, किसानों की आय दोगुनी करने की बात प्रधानमंत्री के एजेंडा में नहीं है. आज नरेन्द्र मोदी केवल धर्म की बात कर रहे हैं. इसलिए इंकलाबी नौजवान सभा ने तय किया है कि नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस के रूप में मनाते हुए हर गांव में मशाल जुलूस निकाला जाएगा.
बैठक में जगजीतान शर्मा, सुजीत सुबानी, इंद्रजीत कुशवाहा, सतेंद्र साह, सुनील कुशवाहा, सतेंद्र यादव, राजू राम , अमित साह , पवन कुशवाहा व अरविंद आदि थे.

सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story