Samachar Nama
×

Siwan  परेशानी बारिश के दिनों में आंगन तक पहुंच जाता है नाले का पानी, अरंडा के दलित टोले के लोग सबसे अधिक होतें हैं प्रभावित, 12 सौ घरों से पानी की निकासी नहीं होने से होती है परेशानी
 

Alwar बहरोड़ में गरज के साथ तेज बारिश : शाम 5 बजे के बाद बदला मौसम


बिहार न्यूज़ डेस्क  नगर पंचायत हसनपुरा की जनता सबसे अधिक नाले व जलजमाव की समस्या से परेशान है कहीं - कहीं वार्डों में जलजमाव इतनी गम्भीर समस्या है कि बारिश के दिनों में हर कोई को घर में रहना दूभर हो जाता है

इन वार्डों में 11 व 12 शामिल हैं जहां महावीर गोस्वामी कन्या उच्च विद्यालय के बगल में बुल्ला गड़ही में वार्ड 11 व 12 के लगभग 12 सौ घरों से ऊपर के लोगों का पानी का निकासी इसी पोखरे में होता है, जहां बरसात के दिनों में गंदे नालों से गिरने वाले पोखरों का हाल भयावह बन जाता है जहां ये गंदे नालों से गिरने वाले लबालब पोखरों के पानी लोगों के घरों में घुसने लगते हैं और तो और लोगों के घरों से छोटे छोटे बच्चों व महिलाओं के लिए काफी मुसीबत का जीवन गुजारना पड़ता है कुछ परिवार इस दुर्दशा से पलायन भी कर जाते हैं इन वार्डो के लोगों में बारिश के मौषम शुरू होते ही उनमें गंदे नालियों वाले पोखरे के पानी घरों में घुसने का डर समाया रहता है हालांकि, पूर्व में इन वार्डो को पंचायत में होने से इन कार्यों को जनप्रतिनिधियों व पादाधिकारियों द्वारा अनदेखी की गई फिलहाल नपंचायत में शामिल होने से यह जटिल समस्या से निपटने के लिए लोगों में उम्मीद बनी हुई है लोगों का भी यही कहना है कि नगर पंचायत के पदाधिकारी से लेकर चेयरमैन इस समस्या के प्रति गम्भीरता से लेंगे ताकि महामारी व जलजमाव की समस्या से बचाव किया जा सके नगरपंचायत के जनप्रतिनिधियों से लेकर नपं के पदाधिकारियो को इस जटिल समस्या पर पूरा ध्यान देना होगा बरसात के पहले यह समस्या का हल निकालना अत्यंत जरूरी है वहीं चेयरमैन द्वारा मुख्यमंत्री शहरी नाली गली योजना के तहत नाला एवं सीवरेज निर्माण हेतु 5.80 करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है अब देखना है कि यह बड़ी जटिल समस्या कब हल होने वाला है
नाला निकासी न होने से बरसात में हो जाती है आ़फतहसनपुरा नगर पंचायत के वार्ड 11 व 12 के अधिकतर परिवार नाला के निकासी नही होने से उनका जीवन आफत भरा होता है बुल्ला गड़ही में 12 सौ से ऊपर के घरों का नाले का पानी गिरता है और तो और जब बरसात शुरू होता है तो ये गंदे नाली वाले व बरसात के पानी लगभग दो सौ परिवारो के जीवन आ़फत से गुजरता है इस समस्या से पीड़ित लोग अपनी रोजमर्रा की जिंदगी काफी मुसीबतों से चार से पांच माह तक गुजारते हैं वहीं बड़ा मुहल्ला स्थित महावीर कन्या उच्च विद्यालय परिसर में गुठने तक पानी लगने से बच्चियों से लेकर शिक्षकों के प्रति समस्या बन जाती है इन वार्डों में महामारी फैलने की भी आशंका बनी रहती है इसके पूर्व स्थानीय लोगों व 11 नंबर वार्ड के वार्ड पार्षद मोहम्मद इस्माइल ने बताया कि इसके पूर्व स्थानीय सीओ, बीडीओ से लेकर एसडीओ, डीएम व सांसद, विधायक को इस समस्या से अवगत करवाया जा चुका है मगर सभी का आश्वासन तक ही मिला वहीं नगरपंचायत के पदाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाया गया है, जिसको हल निकालने की बात कही गयी है अब देखना है कि बरसात से पहले ये समस्या का निदान हो जाये तो लोगों में काफी खुशी होगी वहीं चेयरमैन बेबी गुप्ता ने बताया कि आपसी सहमति बनाते हुए नाला निकासी का निदान शीघ्र कर लिया जाएगा


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story