Samachar Nama
×

Siwan  एक से पांचवीं कक्षा तक में चयनित शिक्षकों को मिले आवंटन पत्र,वीएम हाई स्कूल परिसर में आवंटन पत्र हाथ में मिलते ही खुशी से चमके चेहरे

Begusarai ‘शिक्षकों को ईमानदारी पूर्वक काम करना होगा’
 

बिहार न्यूज़ डेस्क बीपीएससी से शिक्षक बने महिला-पुरुष नवनियुक्त शिक्षकों के लिए  का दिन खुशियों से भरा रहा. लिखित परीक्षा पास करने, ट्रेनिंग व औपबंधिक नियुक्ति पत्र मिलने के बाद अंतिम चरण में आवंटन पत्र हाथ में मिलते ही खुशी से शिक्षक-शिक्षिकाओं के चेहरे चमक उठे.
जिले में बीपीएससी के माध्यम से लिखित परीक्षा पास करने के बाद शिक्षक बने महिला-पुरुष के बीच आवंटन पत्र वितरण करने का कार्य  से शुरू हो गया. बहरहाल, बीपीएससी से चयनित अध्यापकों में कक्षा एक से पांच तक में सामान्य व उर्दू विषय के लिए  आवंटन पत्र बांटे गए. इस क्रम में सामान्य के 760 व उर्दू के 5 नवनियुक्त शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवंटन पत्र दिए जाने थे. वहीं बीपीएससी से चयनित नवनियुक्त वर्ग 9 व 10 के शिक्षक-शिक्षिकाओं को  को आवंटन पत्र दिए जायेंगे. शहर के राजेन्द्र स्टेडियम व वटना में मिले औपबंधिक नियुक्ति पत्र से मिलान कराने के बाद शिक्षक-शिक्षिकाओं को आवंटन पत्र दिए जा रहे थे. शिक्षा विभाग के वेबसाइट पर डाले गए नियुक्ति पत्र को डाउनलोड करने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटन पत्र दिए जा रहे थे. एक कांउटर पर दो से तीन कर्मियों की प्रतिनियुक्ति जिला शिक्षा विभाग द्वारा की गई थी.
वितरण प्रक्रिया का लिया जा रहा जायजा


डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह,डीपीओ एमडीएम जय कुमार वितरण प्रक्रिया की पल-पल का जायजा ले रहे थे. डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि वितरण स्थल पर पहुंचे सभी नवनियुक्त शिक्षकों को आज आवंटन पत्र दे दिए जायेंगे, जो किसी कारणवश आज नहीं पहुंच सके हैं, उन्हें अगले दिन आवंटन पत्र दिया जायेगा. डीईओ ने बताया कि वर्ग 9 व 10 का आवंटन पत्र वितरण  को होगा. इधर, जिला शिक्षा कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, आवंटन पत्र मिलने के बाद नवनियुक्त शिक्षकों को आवंटित स्कूल में 24 से 48 घंटे के बीच योगदान कर लेना है.


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags