Samachar Nama
×

Siwan  सगाई कर ड्यूटी पर गए जवान की गांव में आई लाश, मचा कोहराम

मरने के बाद भी इंसान सुन सकता है आपकी आवाज, सबसे ज्यादा दुर्गंध सड़ी लाश में होती है, जानें ऐसे ही डेड बॉडी के डराने वाले फैक्ट्स
 

बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के लक्ष्मणपुर गांव में सीआरपीएफ जवान की मौत की सूचना पर सभी मर्माहित हैं. सीआरपीएफ जवान हरिचरण साह का जेष्ठ पुत्र रौशन कुमार था. ग्रेजुएशन पास होने के बाद मार्च 2021 में उसे सीआरपीएफ में नौकरी मिली थी. रौशन बहुत ही मिलनसार लड़का था.
मृतक के घर मे कोहराम मचा था. माता-पिता व सगे संबंधियों के क्रन्दन भरी आवाज से लोग मर्माहित थे. रोते विलखते मृतक जवान के पिता लेकिन ऐसा कभी नहीं हो सकता. बताया कि मेरे बेटे की सगाई 12 दिसंबर 2023 को शहर के  अच्छे होटल में हुई थी. छह मार्च को तिलक, सात मार्च को हल्दी व 10 मार्च को विवाह का दिन निश्चित था. सगाई के बाद वह बेहद प्रसन्न था. वह   2024 को पुन: नौकरी पर लौट गया था.   की शाम 3. बजे व्हाट्सऐप से घर मे लगाने के लिए मार्बल व टाइल्स पसंद किया था. उसी दिन शाम करीब छह बजे छतीसगढ़ के सुकमा से दूरभाष संख्या 9343766902 के माध्यम से मेरे पुत्र के मोबाइल नम्बर 7061780005 पर कॉल आया कि रौशन की मौत हो गई है. पुत्र की मौत की खबर सुन मां कमला देवी बेहोश हुई कि बेटे ने आत्महत्या कर ली है और वह भी अपने मित्र के हथियार से. यह कदापि विश्वास योग्य नहीं है. इसकी पुष्टि लड़की पक्ष वालों ने भी की है. बताया कि यह सोंचने की बात है कि यदि मेरे बेटे को आत्महत्या करने की बात उसके दिमाग में आती तो उसी दिन -डेढ़ घंटे पहले मनपसंद मार्बल व टाइल्स की खरीदारी के लिए परिजनों को अपनी पसंद क्यों बताता? यह गंभीर जांच का विषय है. इसकी जांच सरकार को निष्पक्षता पूर्वक करानी चाहिए. विश्वास सरकारी तंत्र से उठने लगेगा.


शव आते ही फफक पड़े लोग
सीआरपीएफ जवान रौशन कुमार का शव बिक्रमगंज स्थित लक्ष्मणपुर गांव पहुंचा तो ग्रामीण फफक पड़े. शव के पीछे ग्रामीणों का हुजूम उमड़ पड़ा. भारत माता की जय, रौशन कुमार अमर रहे आदि नारों से आसमां गूंज उठा. काफी मशक्कत के बाद जवानों ने भीड़ पर काबू पाया. सीआरपीएफ के अधिकारी ने जवान के शव को आवश्यक कार्रवाई के बाद परिजनों को सौंप दिया. ताबुत से शव निकलते ही माता कमला देवी सहित बहन गीता कुमारी, भाई सुनील कुमार व आयुष राज दहाड़ मारकर रोने लगे. माता कमला देवी तो बेहोश हो जाती थी. उसके क्रन्दन भरी आवाज अब हमनी के करी ऐ रमवा कहते हुए बेहोश हो जा रही थी.


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story