Samachar Nama
×

Siwan  घटनास्थल पर पहुंचकर एसपी ने की पड़ताल

Siwan  दोहरे हत्याकांड में किसी नतीजे पर नहीं पहुंची पुलिस
 

बिहार न्यूज़ डेस्क दरौली थाना क्षेत्र के अगसड़ा गांव में युवक की हत्या की बाद करीब आधा दर्जन थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मौके पर पहुंचे एसपी अमितेश कुमार, एसडीपीओ अजय कुमार सिंह, मैरवा प्रभाग के इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा, दरौली के प्रभारी थानाअध्यक्ष रोशन कुमार, अंसाव के प्रभारी थाना अध्यक्ष मिथिलेश कुमार, गुठनी के प्रभारी थाना अध्यक्ष गणेश चौहान, एसआई श्रवण कुमार पाल , एएसआई विनय कुमार ने लोगों को समझ कर मामला शांत कराया.


हत्या के बाद परिजनों पर टूटा दुखो का पहाड़ दरौली थाना क्षेत्र के अगसड़ा हुए युवक की हत्या के बाद परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट गया. परिजनों का कहना था कि युवक घर पिकअप और अन्य वाहनों का चालक था. उसके परिवार में उसके तीन भाई अरुण यादव, अनूप यादव और अनिकेश यादव शामिल हैं. उसकी मां फूला देवी उसे बार-बार याद करते बेहोश हो जा रही थी. उसकी मां कह रही थी अगर वह आरोपियों के घर नहीं जाता तो उसकी हत्या नहीं हुई रहती. वहीं इस घटना को लेकर पूछताछ की जा रही है. कई अहम जानकारी भी मिली है.
कई थानों की पुलिस गांव में पहुंची
हत्या की सूचना मिलने के बाद एसपी अमितेश कुमार फौरन घटना स्थल पर पहुंचकर स्थिति की जानकारी ली. साथ ही किसी अनहोनी से निपटने के लिए पुलिस बल को अलर्ट मोड पर रखा. मौके पर पहुंचे सदर एसडीओपी अजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा, दरौली एसएचओ रौशन कुमार, अंसाव से मिथलेश कुमार, गुठनी से एसआई श्रवण कुमार पाल, एएसआई विनय कुमार ने भी गुस्साएं ग्रामीणों को समझाकर शांत कराया

सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story