Samachar Nama
×

Siwan  पदाधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाया

Haridwar भूमिधरी अधिकार नहीं तो चुनाव का बहिष्कार

बिहार न्यूज़ डेस्क प्रखंड के हथौड़ी परमानंदपुर व गोपालपुर गांव के मतदाताओं द्वारा मतदान बहिष्कार से संबंधित आवेदन के बाद डीएम के निर्देश पर पदाधिकारियों ने पहुंचकर ग्रामीणों को समझाया.

दरौली विधानसभा के प्रभारी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह जिला पंचायती राज पदाधिकारी शैलेश कुमार चौधरी, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता तेज प्रताप, बीडीओ अभिषेक चंदन, सीओ विद्याभूषण भारती व प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी पुरुषोत्तम कुमार,जेई आदित्य कुमार, मनीष चंद्र आर्य ने तीनों गांव के मतदाताओं को समझाने बुझाने को लेकर गोपालपुर गांव में पहुंचकर बातचीत की. ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता ने मतदाताओं को बताया कि कृष्णपाली-परमानंदपुर सड़क की मरम्मत का कर्य  दिनों के अंदर प्रारंभ कर दिया जाएगा. इसके साथ ही गोपालपुर-दरौली बांध सड़क के निर्माण कार्य से संबंधित औपचारिक प्रक्रिया को पूर्ण करते हुए आ संहिता समाप्ति के उपरांत निर्माण कार्य निश्चित रूप से प्राथमिकता के आधार पर कराया जाएगा. मतदान के दौरान निश्चित रूप से बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की गयी.

 

आग लगने से हजारों की संपत्ति जलकर राख

गुठनी मैरवा मुख्य मार्ग पर  पहर झोपड़ीनुमा घर में अचानक आग से लगभग पच्चास हजार रुपए की संपत्ति जलकर राख हो गई. खरीकाटोला गांव निवासी शंभू राजभर के झोपड़ी नुमा घर के समीप खेतों में गेंहू व अरहर की खुटी जलाने के दौरान झोपड़ी में अचानक आग लगी.

आग लगने के बाद घर में मौजूद लोगों के बीच अफरातफरी मच गई. पीड़ित शंभू राजभर का कहना है कि झोपड़ी के पीछे गेंहू की खुटी जलाने से आग लग गई. उन्होंने घर में लगी आग की लपटों को देखकर शोर मचाना शुरू कर दिया. ग्रामीणों के सहयोग से आग पर मिट्टी, पानी, बालू, कीचड़ व पम्पसेट को चलाकर आग पर काबू पाया गया. लेकिन आग पर जब तक काबू पाया जाता तब तक झोपड़ी में रखा चौकी, कपड़ा, आभूषण, अनाज, जरूरी कागजात व कीमती सामान जल राख हो गया. जिनकी कीमत करीब पच्चास हजार रुपये बताई गई है. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि बुच्चा सिंह, मनोज गुप्ता, संजय सिंह समेत दर्जनों लोगों ने पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात किया. और हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया.

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story