Samachar Nama
×

Siwan  शराब धंधेबाज और पीनेवाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 अपराध शाखा ने साइबर ठगी के आरोपित के. कृष्ण कुमार को साइबराबाद से गिरफ्तार किया

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के हुसैनगंज बाजार में उत्पाद विभाग व पुलिस टीम की संयुक्त कार्यवाही से शराब धंधेबाज में हड़कंप मच गया. अचानक हुसैनगंज बाजार में पुलिस व उत्पाद विभाग की टीम ने लगभग तीन बजे हैदरी मार्केट के पीछे कूड़े के ढेर की तरफ जाकर संकरी गलियों में तलाशी लेना शुरू किया.

मौके से एक शराब विक्रेता व एक शराब पीने वाले व्यक्ति को टीम ने गिरफ्तार किया. वहीं पास ही कूड़े में जगह - जगह बने गड्ढे एवं कूड़े को हटाने के क्रम में अर्धनिर्मित व निर्मित शराब के ड्रम व गैलन बरामद किए गए. सिपाहियों की मदद से अर्धनिर्मित हजारों लीटर शराब को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. वहीं पॉलीथिन व गैलन में बरामद लगभग 60 लीटर शराब को उत्पाद विभाग ने अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस को कूड़े में शराब ढूंढता देखकर राहगीर व आसपास के मुहल्ले के सैकड़ों लोग वहां जमा हो गए. उत्पाद विभाग की टीम से एएसआई कबिंद्र कुमार, हुसैनगंज थाने से एसआई दीपक कुमार व सदर 01 से क्यूआरटी टीम से एसआई विश्वजीत सिंह, सिपाही पिंटू, विशाल समेत अन्य पुरुष एवं महिला पुलिसकर्मी मौके पर उपस्थित रहे. अवैध जहरीली शराब के पीने से सीवान में हुई मौत के बाद उत्पाद विभाग एवं पुलिस की छापेमारी की गति बढ़ गई है.

लगातार छापेमारी से शराब विक्रेताओं में खौफ का माहौल बन हुआ है. बरामद शराब व गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों के साथ वापस लौट गई. पुलिस ने कहा की लगातार छापेमारी चलेगी.

 

फुलवरिया में आम के पेड़ से लटका मिला शव, सनसनी

फुलवरिया गांव के प्राइमरी स्कूल के पास  एक युवक का शव रस्सी के सहारे आम के पेड़ से लटका मिला तो सनसनी फैल गई. सुबह में टहलने गए लोगों ने पेड़ से लटके शव को देखा तो होश उड़ गए.

लोगों ने शव की पहचान करके इसकी सूचना घरवालों को दी . घरवालों ने कहा कि राजू तो दिल्ली कमाने के लिए गया है. स्व. रामधनी भगत के सबसे बड़ा बेटा राजू भगत गांव में रहने के दौरान कीर्तन मंडली के साथ गाता-बजाता था. किसी तरह से गांव के लोगों ने राजू के परिजनों को संभाला और पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पुलिस पहुंची शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस घटना स्थल पर लोगों से इस संबंध में पूछताछ की. परिजनों से भी पुलिस इस संबंध में जानकारी ली. राजू के बारे में परिजनों ने बताया कि वे दिल्ली रहते थे. उनके यहां पर आने की कोई खबर ही नहीं थी.

दिल्ली से कब चले थे और कब पहुंचे उन्हें जानकारी नहीं है. वे घर आये भी नहीं थे कि इसकी उन्हें जानकारी हो. जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि घटना कैसे हुई और इसके पीछे कौन लोग है. खुदकुशी को लेकर भी चर्चा चल रही है. लेकिन, पेड़ से शव के लटके होने की वजह से भी सवाल कई तरह के सवाल पैदा हो रहे हैं.

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story