Samachar Nama
×

Siwan  गैर कानूनी जांच घर बंद होना चाहिए राज्यपाल

Siwan  गैर कानूनी जांच घर बंद होना चाहिए राज्यपाल
 

बिहार न्यूज़ डेस्क आईजीआईएमएस में  से दो दिवसीय पैथोलॉजी एवं माइक्रोबायोलॉजी कॉन्फ्रेंस बैपकॉन शुरू हुआ. मुख्य अतिथि राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि गैर कानूनी जांच घर बंद होने चाहिए. चिकित्सक लोगों के स्वास्थ्य के रक्षक हैं और समाज उनपर भरोसा करता है. उन्होंने कहा कि पैथोलॉजी और माइक्रोबायोलॉजी के क्षेत्र में नये-नये अनुसंधान हो रहे हैं, पर पुरानी पद्धतियां भी उपयोगी हैं. उन्होंने बैपकॉन-2024 से संबंधित स्मारिका का भी विमोचन किया. बीएपीएम के अध्यक्ष डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि इस कॉन्फ्रेंस में पूरे देश के पीजी स्टूडेंट ने भाग लिया है. कॉन्फ्रेंस में मुंबई के स्पीकर डॉ. सुमित गुजराल, कोलकाता के डॉ. असित्वा मोंडल, हैदराबाद के डॉ. शारदा नागाकोटी, पुदुचेरी के डॉ. सिद्वाराजू एवं डॉ. देवदत्ता बासु ने नई शोध की जानकारी दी. मौके पर आईजीआईएमएस के निदेशक डॉ. बिन्दे कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे. डॉ. विपिन कुमार, डॉ. प्रणव कुमार, डॉ. गुड्डी रानी सिंह डॉ. सुशांत मुखर्जी ने आयोजन में अहम भूमिका निभायी.


जेईई मेन के लिए 27 अधिक आवेदन आए
देश में एक बार फिर इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने वाले छात्रों का क्रेज बढ़ा है. इस वर्ष गत वर्ष की अपेक्षा 27 प्रतिशत से अधिक आवेदन आए.
आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष जेईई मेन पहले सत्र के लिए 12 लाख 31 हजार 874 विद्यार्थियों ने पंजीयन करवाया. इनमें बीई-बीटेक के लिए 12 लाख 21 हजार 615 एवं बीआर्क के लिए 74 हजार विद्यार्थी पंजीकृत थे. बीई-बीटेक के लिए पंजीकृत 12 लाख 21 हजार 615 में से 11 लाख 70 हजार 36 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए. उपस्थिति 95 से अधिक रही. वहीं जेईई मेन  की 6 दिन में हुई 11 शिफ्टों की परीक्षा समाप्त होने के बाद अब जेईई-मेन सेशन-2 की आवेदन प्रक्रिया शुरू है.

सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story