
बिहार न्यूज़ डेस्क जिले में आयुष्मान भारत योजना को धरातल पर उतारने की कोशिश जारी है इस क्रम में सबसे अधिक लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाने वाली जिले में कार्यरत एजेंसी को पुरस्कृत किया जाएगा
विभाग ने बताया कि पिछले दिनों समीक्षा बैठक के दौरान जल्द लक्ष्य पूरा करने को लेकर डीएम मुकूल कुमार वर्मा ने यह बात कही है गौरतलब है कि जिले में अबतक ई-गोल्डेन कार्ड बनाने की रफ्तार काफी धीमी है मिले एक आंकड़े के अनुसार एक वर्ष में 10 हजार ई-गोल्डेन कार्ड नहीं बन पा रहा है कार्यालय के अनुसार बीते एक महीने में कुल 01 हजार 656 लाभार्थियों का कार्ड बनाया गया है, इनमें से 01 हजार 158 कार्ड का अप्रूवल मिल चुका है
जिले में कई एजेंसियों को ई-गोल्डेन कार्ड बनाने में लगाया गया है बताया गया कि जिले में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों का ई-गोल्डेन कार्ड बनाने के लिए कई एजेंसियों को लगाया गया है
इनमें से विडॉल हेल्थ इंश्योरेंस प्राईवेट लिमिटेड, कॉमन सर्विस सेंटर व कलरप्लास्ट सिस्टम प्राईवेट लमिटेड सहित अन्य कई माध्यमों से कार्ड बनाया जा रहा है
09 लाख 65 हजार लाभार्थी अब भी ई-गोल्डेन कार्ड से हैं दूर जिले में करीब 01 लाख 52 हजार चयनित लाभार्थियों का अबतक ई-गोल्डेन कार्ड बनाया जा चुका है वहीं 09 लाख 65 हजार से भी अधिक लाभार्थी इस योजना से वंचित हैं जिले में इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर कुल चयनित लाभार्थियों की संख्या 11 लाख 18 हजार 308 है
सिवान न्यूज़ डेस्क