Samachar Nama
×

Siwan  चोरी की मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार

Hisar मंडल में मादक पदार्थ तस्करों के विरुद्ध 739 मुकदमे दर्ज किये गये, जिनमें 1198 अभियुक्त गिरफ्तार किये गये

बिहार न्यूज़ डेस्क चोरी की मोबाइल के साथ एक आरोपित को जीआरपी ने  को प्लेटफॉर्म संख्या एक-दो से गिरफ्तार की है. रेल थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित के पास से नोकिया कंपनी की मोबाइल बरामद की गयी है. आरोपित 30 वर्षीय सनोज सोनकर सासाराम के वार्ड संख्या 36 अंतर्गत रामेश्वरगंज चलनिया का रहने वाला है. हिप्र.

सक्षमता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को मिलेगा कार्ड

सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण नियोजित शिक्षकों को रिजल्ट कार्ड मिलेगा. जिसे लेकर बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के परीक्षा निंत्रक(विविध) द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को पत्र भेजा गया है. पत्र में कहा गया है कि समिति के विशेष दूत के माध्यम से रिजल्ट कार्ड जिले को भेजी जा रही है. जिसे संधारित कर वितरित करने की व्यवस्था की जाए. रिजल्ट वितरण के दौरान सावधानी बरतने का निर्देश दिया गया है. हिप्र.

पुरानी जीटी रोड गड्ढे में हो रही तब्दील

एसपी जैन मोड़ से पायलट बाबा धाम के बीच पुरानी जीटी रोड जलजमाव के कारण गड्ढे में तब्दील हो रही है. लेकिन, समस्या का समाधान कराने के लिए न ही आरसीडी और न ही नगर निगम द्वारा कोई कार्रवाई की जा रही है. जिस कारण प्रत्येक दिन जाम की समस्या हो रही है. वहीं उक्त गड्ढे में कई गाड़ियां भी पलट चुकी हैं. आरसीडी द्वारा पूर्व में एक बार मिट्टी भर कर छोड़ दिया गया था. हिप्र.

19 विद्यालयों के खुलेंगे खाते

जिले में प्रथम चरण में पीएम श्री विद्यालय के लिए चयनित 19 विद्यालयों के बैंक खाते खोलने की प्रक्रिया चल रही है. ताकि केंद्र द्वारा रुपए उपलब्ध करायी जा सके. खाते में प्राप्त रुपए से विद्यालय की सुविधाओं में वृद्धि होगी. विदित हो कि जिले की सूर्यपुरा प्रखंड को छोड़ सभी 18 प्रखंडों में एक-एक विद्यालय का पीएम श्री के लिए चयन हुआ था. डेहरी प्रखंड व नगर परिषद क्षेत्र में एक-एक विद्यालय का चयन पीएम श्री के लिए हुआ है

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story

Tags