Samachar Nama
×

Siwan  बरहनी से गैरेज पर आने के दौरान स्कॉर्पियो ने ले ली दोनों की जान

Aligarh  मां के इलाज को आए बेटे को कैंटर ने रौंदा, मौत, जवां थाना क्षेत्र के अनूपशहर रोड पर हुआ हादसा, एक बाइक पर दो बेटे और मां अलीगढ़ आ रहे थे

बिहार न्यूज़ डेस्क  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहनी पेट्रोल पंप के समीप  की देर रात बेकाबू स्कार्पियों ने स्कूटी सवार दो मैकेनिकों को रौंद दिया. इस घटना में गंभीर रूप से जख्मी दोनों की मौत हो गयी. मृतकों में जीबी नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर निवासी सुदामा महतो का पुत्र राजू महतो व गोपालगंज जिले के फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ रामपुर निवासी जाकिर सैफी का 18 वर्षीय पुत्र जुल्फीकार आलम शामिल हैं. गैरेज संचालक नौसाद अली ने बताया है कि हादसे के बाद कुछ लोग मेरे गैरेज पर आए और बताया कि राजू व जुल्फीकार दोनों दोस्त थे और एक ही जगह गैरेज में काम करते थे. दोनों  की रात बरहनी से गैरेज पर काम करने आ रहे थे कि सड़क दुघर्टना में दोनों की मौत हो गयी. बड़हरिया थाना क्षेत्र निवासी सह गैरेज संचालक नौसाद अली ने पुलिस को बताया कि रसूलपुर में वह ‘द कार क्लीनिक’ नाम से एक गैरेज का संचालन करते हैं. इस गैरेज में राजू व जुल्फिकार दोनों मिस्त्रत्त्ी का काम करते थे.

रसुलपुर के पास है गैरेज

बताया जाता है कि रसुलपुर के पास में वाहनों का डेंटिंग, पेंटिंग व वेल्डिंग से जुड़ा एक गैरेज है. इस गैरेज में ही दोनों काम करते थे. घटना में दोनों ही मैकेनिकों की मौत के बाद परिजन पर दुखों पर पहाड़ टूट गया. आसपास के लोग शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढ़स बंधाने के लिए घर पर पहुंचे थे. सभी एक स्वर में मृतकों के आश्रितों के लिए प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहे थे.

शव पहुचने पर मचा कोहराम

जैसे ही राजू चौहान का शव सिकंदरपुर गांव पहुंचा. गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. परिजनों की चित्कार से सबकी आंखे नम हो जा रही थीं. मां सुनीता देवी, पत्नी और दो बच्चे का रो- रो कर बुरा हाल है. मां पुत्र को खोने के गम में बार- बार बेसुध हो जा रही थी. इधर जीप सदस्य मो सोहैल, सुरेश यादव, पप्पू यादव, राजू साह सहित अन्य लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की घड़ी में साथ रहने की बात कही.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story