Samachar Nama
×

Siwan  दरौंदा में पिस्टल दिखाकर फाइनेंस कंपनी के कर्मी से सवा 2 लाख लूटे,महाराजगंज से रुपये लेकर दरौंदा जा रहा था कर्मी, अपराधियों ने ओवरटेक कर रोका

Rewari हाईवे पर युवक को हथियार दिखा 11 लाख रुपये लूटे
 

बिहार न्यूज़ डेस्क दरौंदा-महाराजगंज सड़क पर झोर पुल के समीप  की सुबह एक फाइनेंस कम्पनी के कर्मी से पिस्टल के बल पर बाइक सवार अपराधियों ने 2 लाख  हजार 300 रुपये लूट ली.
घटना के संबंध में महाराजगंज के आशीर्वाद माइक्रो फाइनेंस कंपनी के कर्मी अजीत कुमार ने बताया कि  की सुबह अपने सहकर्मी तेजप्रताप सिंह के साथ महाराजगंज से बाइक से दरौंदा के लिए चले. करीब 750 बजे सुबह में झोर पुल के समीप बाइक पर सवार नकाबपोश दो अपराधी ओवरटेक कर रोक दिए. दोनों अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखाकर 2 लाख  हजार 300 रुपये लूट लिया.


लूट के बाद अपराधी दरौंदा की तरफ भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही दरौंदा पुलिस घटनास्थल में पहुंच गई. पुलिस अपराधियों की जांच में जुट गई है. महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश रंजन कुमार का कहना है कि अभी यह मामला संदेहास्पद लग रहा है.
 दिन पूर्व लीला साह के पोखरा के समीप एक फाइनेंस कर्मी से हुई थी लूट थाना क्षेत्र के चिंतामनपुर रेलवे फाटक के समीप उत्कर्ष फाइनेंस कंपनी के कर्मी से एक नवम्बर को 68,495 रुपए, बाइक, मोबाइल अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट ली थी. इस मामले में चार उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक के कर्मी अभिनन्दन चौधरी के बयान पर एफआईआर दर्ज किया गया था.


सिवान न्यूज़ डेस्क
 

Share this story

Tags