Samachar Nama
×

Siwan  चंवर में लगी भीषण आग दर्जनों हरे पेड़ झुलस गए

Noida: डंपिंग ग्राउंड में लगी आग, सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन पर अर्टिगा कार जल कर खाक, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम !

बिहार न्यूज़ डेस्क  थाना क्षेत्र के स़फी छापरा चंवर और मुर्गियां टोला चंवर में  12 बजे अचानक आग लग गई. आग के लपटों को देखकर आसपास के गांवों सहित परमा मोड़, मुर्गियां टोला गांव सहित आसपास के दुकानदारों और ग्रामीणों में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया.

सैकड़ों ग्रामीणों ने हिम्मत का परिचय देते हुए हरे पेड़ की डाली से खेतों में घुसकर हिम्मत का परिचय देते हुए आग पर काबू पाया. अगर ग्रामीणों ने आग को बुझाने में पहल नहीं की रहती तो दर्जनों दुकानें सहित सैकड़ों घर आग की चपेट में आ गए होते. आग का तांडव लगभग  घण्टे से अधिक था. वहीं, आग ने खेत मे लगी फसल के डंठल खर - पतवार और आम के पेड़ को झुलसा दिया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को देकर दमकल की मांग की. दमकल का इंतजार करते रहे लेकिन दमकल नहीं पहुंच सका. ग्रामीणों का कहना था कि अगर दमकल का इंतजार करते रहते तो शायद आग स़फी छापरा गांव, मुर्गिया टोला गांव सहित आसपास के गांव को भी अपने चपेट में ले सकती थी. इधर, बीडीसी सदस्य फहीम आलम ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि सीओ सहित अन्य पदाधिकारियों को सूचना देने के बाद भी किसी ने सुधि नहीं ली और   घण्टे ग्रामीणों आग को बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन दमकल नहीं पहुच सका. प्रखंड मुख्यालय में दमकल रखने की मांग जिला प्रशासन से की.

आग लगने से हजारों की संपत्ति जली

प्रखण्ड के मैरिटार गांव में  की शाम खाना बनाने के दौरान लगी आग में लगभग पच्चास हजार रुपए की संपत्ति जल गई. मैरिटार निवासी छबीला गोंड के झोपड़ी नुमा घर में अचानक खाना बनाने के क्रम में आग लग गई. परिजन को आग की सूचना पड़ोसी द्वारा दी गई. परिजनों के रोने चिल्लाने की आवाज सुनकर सैकड़ों की संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर  घंटे के बाद काबू पाया. पीड़ित का कहना था कि झोपड़ी के अंदर रखे पच्चास हजार की संपत्ति जलकर राख हो गई है.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story