Siwan निदेशालय स्तर से हुई पदस्थापन में गड़बड़ी, स्कूल आवंटन में शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण करके भेजा गया

बिहार न्यूज़ डेस्क बीपीएससी पास शिक्षकों के पदस्थापन मामले में हुई गड़बड़ी का जवाब देते हुए डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह गड़बड़ी जिला से नहीं बल्कि निदेशालय स्तर से हुई है.
स्कूल में नवनियुक्त शिक्षकों के पदस्थापन मामले में गड़बड़ी निदेशालय स्तर से तकनीकी कारणों से हुई है. डीईओ ने स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए स्पष्टीकरण से मुक्त करने का अनुरोध किया है. इधर, स्पष्टीकरण का जवाब देते हुए डीईओ ने बताया कि स्कूल आवंटन में शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण करके भेजा गया था. जिला स्तर पर डीईओ कार्यालय से विभागीय निर्देश को ध्यान में रखते हुए युक्तिसंगत एकीकरण किया गया है, जो कि विहित प्रपत्र में स्पष्ट है. विभागीय स्तर पर इसका अवलोकन भी किया जा सकता है. बताया कि जिन स्कूल के संदर्भ में स्पष्टीकरण किया गया है, वह सिसवन प्रखंड स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बखरी है. यहां पर वर्ग 9 से 10 के लिए तीन व 11 से 12 के लिए दो पद आवंटित किया गया है.
इसमें संस्कृत विषय में पद आवंटित नहीं है, बावजूद इसके रेंडमाईजेशन द्वारा संस्कृत विषय के चार शिक्षकों का पदस्थापन की गई है. इसकी कार्रवाई निदेशालय स्तर से हुई. पदस्थापन में जो त्रुटि हुई वह तकनीकी कारणों से हुई है. इसके लिए डीईओ जिम्मेवार नहीं है. विभाग के निर्देश के अनुसार, रेंडमाईजेशन के समय डीपीओ निदेशालय में उपस्थित थे. वहीं इसके साथ ही कई अन्य जानकारी भी ली गई.
चार घंटे के भीतर मांगा गया जवाब
ध्यान देने वाली बात है कि विद्यालय आवंटन में शिक्षकों का युक्तिसंगत एकीकरण नहीं किये जाने व मुख्यालय स्तर पर शिक्षकों के पदस्थापन के अंतिम चरण में किये गये सत्यापन के क्रम में भी वास्तविक स्थिति स्पष्ट नहीं किये जाने के कारण एक ही विद्यालय में अधिक शिक्षकों का पदस्थापन हो जाने के मामले में शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव ने डीईओ मिथिलेश कुमार सिंह व डीपीओ स्थापना अवधेश कुमार से स्पष्टीकरण पूछा था, वहीं चार घंटे के भीतर इसका जवाब भी मांगा था.
सिवान न्यूज़ डेस्क