
बिहार न्यूज़ डेस्क थाना क्षेत्र के सिरसांव निवासी सह सिरसांव पंचायत के बीडीसी सदस्य मंटू प्रसाद के घर पर की रात अपराधियों ने दो राउंड फायरिंग की. बाइक सवार अपराधी फायरिंग के बाद भाग गए. घटना के संबंध में बीडीसी सदस्य के परिजनों ने बताया कि की रात सभी लोग घर मे सोए थे. तभी करीब 10.40 बजे रात में बाइक सवार अपराधी घर के दरवाजे पर आए. आते ही मंटू प्रसाद को बुलाने लगे. अपराधी गाली भी दे रहे थे. जब कोई बाहर नहीं निकला तो घर के दरवाजे पर दो राउंड फायरिंग कर भाग गए. घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ महाराजगंज राकेश कुमार रंजन व थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच गए. पुलिस ने घटना की जांच की. घटना को लेकर परिजनों में दहशत का माहौल बना हुआ है.
महाराजगंज के एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. इस मामले को लेकर अबतक कोई आवेदन नहीं मिला है. आवेदन मिलते ही पुलिस प्राथमिकी दर्जकर लेगी. छानबीन की जा रही है. वहीं इस मामले में अन्य लोगों से पूछताछ भी की गई है. कई अहम जानकारी भी मिली है.
चाकू से गोदकर मजदूर की हत्या
थाना के जयजोर में की देर शाम हुई हत्या मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है. इस मामले में मृतक की पत्नी मीना देवी ने आवेदन देकर रशेन्द्र ठाकुर और उसके भाई वीरेंद्र ठाकुर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उसने अपने आवेदन में लिखा है कि उसके दरवाजे पर रखी सूखी लकड़ी लेकर जा रहे थे.
इसका विरोध पति ने किया ,जिस पर रशेन्द्र ठाकुर ने चाकू निकालकर सीने में गोदकर हत्या कर दी. घटना के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना का मुख्य आरोपी रशेन्द्र ठाकुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. वहीं, पोस्टमार्टम के बाद शव पहुंचते ही परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है. मृतक के परिवार में एक बेटी और एक बेटा शामिल हैं.
सिवान न्यूज़ डेस्क