Samachar Nama
×

Siwan  सनसनी नहर के किनारे से युवती का शव बरामद

Ranchi बोकारो के समीर कुमार की कोयंबटूर में मौत: शव लेकर राजभवन पहुंचे परिजन

बिहार न्यूज़ डेस्क  दरौंदा-हसनपुरा मार्ग के मिल्की व कोल्लुआं गांव के बीच नहर के किनारे झाड़ी में  की शाम एक युवती का शव बरामद किया गया.

युवती की उम्र करीब 25 वर्ष है. हालांकि शव की शिनाख्त नहीं हो पाईं है. शव बरामदगी को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही है. घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने दी. ग्रामीणों ने बताया कि मिल्की एवं कोल्लुआं गांव के बीच सड़क किनारे झाड़ी में एक युवती की शव ग्रामीण महिलाओं ने खेत से घास काट कर घर लौटने के क्रम में देखा. युवती के शव से बदबू आ रही थी. शव बरामद होने की सूचना जैसे ही ग्रामीणों की मिली ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने कहा कि शव बरामद हुआ है, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. युवती के शरीर पर कोई निशान नहीं है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

नदी में डूबने से बच्चे की मौत सीवान. हुसैनगंज थाना क्षेत्र के पकवालिया गांव में  दाहा नदी में डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई. बताया जाता है कि मौत की सूचना मिलते ही नदी के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो गई. स्थानीय लोगों ने बताया कि जिउतिया व्रत को लेकर शुभम अपनी मां के साथ नदी किनारे आया था.

वहां, पर अपनी मां के साथ स्नान रहा था तभी वह नदी में डूबा गया. कुछ देर बाद उसे पानी से निकालकर इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.

दो बच्चे की मौत

जामो थाना क्षेत्र के भलुई गांव स्थित एक पोखरे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गयी. दोनों बच्चे दोनों बच्चे जीबी नगर थाना क्षेत्र के फलपुरा गांव के रहने वाले थे और अपने मामा के घर भलुई आए थे. बताया जाता है कि घटना की जानकारी मिलने के बाद डूबे बच्चों को स्थानीय लोगों की मदद से पानी से बाहर निकाला गया और इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया.

डॉक्टर ने दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया. हालांकि, मृत दोनों बच्चों को उनके परिजन बगैर पोस्टमार्टम के अपने घर लेकर चले गए.

 

 

सिवान न्यूज़ डेस्क

Share this story