Siwan छापेमारी से नाराज लोगों का थाने में हंगामा, रोड़ेबाजी, पुलिस पर मोबाइल छीनने का आरोप, पुलिस ने कहा है कि अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी से नाराज थे ग्रामीण

बिहार न्यूज़ डेस्क अवैध शराब की छापेमारी से नाराज ग्रामीणों में की रात स्थानीय थाना परिसर में ही हंगामा व रोड़बाजी शुरू कर दिया. इस घटना में निजी कांट्रैक्ट वाहन का ड्राइवर व एक पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायलों में चालक संजय कुमार व एक सिपाही शामिल हैं. आनन-फानन में दोनों घायलों को स्थानीय रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर दोनों का इलाज कर रहे हैं. वहीं, इस घटना के बाद चुपचुपवा गांव में पुलिस की टीम छापेमारी कर पथराव करने वाले लोगों को चिन्हित व गिरफ्तार करने में जुट गयी है.
ग्रामीणों का आरोप था कि चुपचुपवा गांव के समीप पहुंची पुलिस की टीम ने ग्रामीणों का मोबाइल छीन लिया. इसकी जानकारी होने के बाद लोगों में रोष उत्पन्न हो गया और सभी थाने पर पहुंच गए और इस घटना की शिकायत करने लगे. वहीं, स्थानीय पुलिस का कहना था कि उनका कोई गश्ती दल चुपचुपवा क्षेत्र में गया ही नहीं था. इसके बाद धीरे-धीरे बात बिगड़ती चली गयी और मौजूद कई लोग नारेबाजी करने लगे.
क्या कहते हैं एसपी
घटना के बाद एसपी शैलेश कुमार सिंहा ने बताया कि कुछ ग्रामीण मैरवा थाना के समीप आकर एकत्रित हुए. ग्रामीण मैरवा थाने की पुलिस और उत्पाद पुलिस द्वारा सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध शराब की छापेमारी के विरोध में थाना परिसर में घुसकर हंगामा करने लगे. जब पुलिसकर्मियों ने इनलोगों से बातचीत करना चाहा तो सभी एकत्रित होकर ईंट फेंकने लगे. इस घटना में एक निजी कॉन्ट्रैक्ट वाहन का चालक व एक सिपाही को सामान्य चोट लगी है. एसडीपीओ सदर के नेतृत्व में आसपास के कई थानों की पुलिस इस घटना में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी के लिए चुपचुपवा गांव में छापेमारी कर रही है.
लाठी चार्ज के बाद बिगड़ा माहौल
नाराज ग्रामीणों से कई युवक थाना गेट पर डंडा पीटने लगे. इसके बाद बिगड़ते माहौल पर काबू पाने और ग्रामीणों को शांत कराने के उद्देश्य से पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया. यही कारण रहा कि मामला बिगड़ गया और नाराज ग्रामीणों ने थाना परिसर में ईंट-पत्थर फेंकने लगे. इस घटना में दो लोग घायल हो गए.
जानकारी मिलने के बाद एसडीपीओ मौके पर पहुंचे
ग्रामीणों द्वारा थाना परिसर में पथराव की खबर की जानकारी मिलने के बाद फौरन एसडीपीओ सदर फिरोज आलम ने मैरवा पहुंचकर घटना की जानकारी ली. थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने वरीय पदाधिकारी को घटना से अवगत कराया. वहीं, एसडीपीओ के नेतृत्व में पुलिस इस घटना में शामिल लोगों की गिरफ्तारी में जुट गयी है. वहीं पुलिस इस मामले में पूछताछ कर रही है. पूछताछ के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं इसमें कई जानकारी भी मिली है, जिसके अनुसार कार्रवाई के लिए टीम बनायी जाएगी.
सिवान न्यूज़ डेस्क